News

Cyber attack on Iran

इजराइल के साइबर अटैक से दहला ईरान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Cyber attack on Iran

Cyber attack on Iran : इजराइल के साइबर अटैक से दहला ईरान सरकारी मशीनरी न्यूक्लियर नेटवर्क सब तबाह ,अब आगे क्या?

मध्य एशिया में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को इजरायल द्वारा ईरान पर भारी साइबर अटैक किए गए। इन हमलों ने ईरानी सरकार की सभी तीनों शाखाओ को बाधित कर दिया, इसके अलावा ईरान की परमाणु सुविधाओं को भी इन साइबर हमले का निशाना बनाया गया ।

बता दें कि ईरान ने 1 अक्टूबर को इसराइल पर मिसाइल हमला किया था इसके बाद इजरायल ने ईरान को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी

 

परमाणु मशीनरी,सरकारी नेटवर्क सब तबाह

ईरान की सुप्रीम काउंसिल के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि ईरानी सरकार की करीब तीनों शाखाओ न्यायपालिका, विधायिका, और कार्यपालिका तीनों पर भारी साइबर हमले हुए और उनकी सूचनाए चुराई गई है हमारी परमाणु सुविधाओं को भी इन हमलों का शिकार होना पड़ा है इसके अलावा हमारे ईंधन वितरण नेटवर्क, न्यायपालिका नेटवर्क, परिवहन नेटवर्क, बंदरगाह नेटवर्क और अन्य स्थानों पर भी साइबर हमला हुआ है साइबर हमले से पभावित क्षेत्र की लंबी लिस्ट है यह केवल उनका एक छोटा हिस्सा है।

घातक सटीक और चौंकाने वाला होगा हमारा हमला

इस हफ्ते की शुरुआत में इसराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट मैं ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में चेतावनी देते हुए कहा था कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा था कि ईरान पर हमारा हमला बेहद घातक सटीक और चौंकानेवाला होगा वही इजरायल की धमकी का जवाब देते हुए संयुक्तराष्ट्र में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि आमिर शाहिद किदवई ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षापरिषद को संबोधित करते हुए कहां की इस्लामी गणराज्य अपने देश की संप्रभुता , एकता और अखंडता बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा कि सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों पर किसी भी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा।

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button