Bbnews29Current affairs
Current Affairs November 12 , 2024
महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी करेंट अफेयर्स जो आगामी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं
Current Affairs November 12 , 2024
आज के महत्वपूर्ण वन लाइनर करेंट अफेयर्स
Team Bbnews29 , 13 November
- हार्पून मिसाइल : हाल ही में सुर्खियों में रही यह मिसाइल अमेरिका द्वारा विकसित की गई है। हाल ही में ताइवान ने ऐसी 100 मिसाइलें अमरीका से खरीदी है।
- चीन : भारत का सबसे ज्यादा व्यापार घाटे वाला साझेदार देश बन गया है । इस वित्तीय वर्ष कुल व्यापार घाटा चीन के साथ 100 बिलियन $ से ज्यादा हो गया है।
- BharatGen : विश्व का पहला सरकारी वित्तपोषित मल्टीमॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल है , जिसे हाल ही में भारत ने लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सेवा वितरण और नागरिक सहभागिता में सुधार करना है।
- ANNA DARPAN ( अन्ना दर्पण ) : भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) द्वारा लॉन्च एक परियोजना है । Coforge limited को सिस्टम इंटीग्रेटेड के रूप में चुना है । यह आपूर्ति श्रृंखला में सुधार करेगा।
- चाणक्य डिफेंस डायलॉग : भारतीय सेना ओर लैंड वारफेयर स्टडीज ( CLAWS ) द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया । जिसकी थीम थी _ “राष्ट्र निर्माण के चालक : समग्र सुरक्षा के माध्यम से विकास को बढ़ावा देना ।”
- चिंचोली वन्य जीव अभ्यारण्य : भारत का पहला शुष्क भूमि वन्य जीव अभ्यारण्य जो हाल ही में चर्चा में रहा कर्नाटक राज्य में स्थित है।
- माउंट आबू : हाल ही में “स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिकता ” विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन यहां हुआ।
- संविधान महिमा अभियान : भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लॉन्च किया।
- डॉ नवीन रामगुलाम : भारतीय मूल के रामगुलाम मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री चुने गए है।
- जीएम अरविंद चितांबरम : चेन्नई ग्रैंडमास्टर 2024 के विजेता ।
- मां_मदर : केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने डॉ देवेंद्र कुमार घोड़ावत द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया।
- COP 29 : संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 11 नवंबर से अज़रबैजान के बाकू में शुरू हुआ।
- नोमान अली : पाकिस्तानी बॉलर ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए।
- 12 नवंबर : प्रति वर्ष इस दिन लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया जाता है । इस दिन 1947 में महात्मा गांधी ने आकाशवाणी स्टूडियो में शिरकत की थी।
Important links : Click Here