Current affairs 16 Oct.2024 :
वन लाइनर करेंट अफेयर
- लामलाई महोत्सव : मणिपुर में कल महोत्सव का आयोजन हुआ।
- रश्मिका मंदाना : भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।
- विश्व खाद्य दिवस : 16 अक्टूबर । इस वर्ष की थीम ” बेहतर जीवन और भविष्य के लिए भोजन का अधिकार”।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेलंगाना में दूसरे नौसेना रडार स्टेशन की रखी आधारशिला ।
- भारत अर्थ मूवर्स बनाएगी भारत की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन
- उमर अब्दुला बने J&K के नए CM।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) उत्कृष्टता केंद्र : एम्स न्यू दिल्ली , IIT रोपड़ , IIT कानपुर में स्थापित होंगे।
- द्रौपदी मुर्मु : राष्ट्रपति मुर्मु को अल्जीरिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
- नीतू डेविड : ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर ।
- रणथंभोर टाइगर रिजर्व : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी “वी केयर” पहल के तहत यहां एनिमल रेस्क्यू एम्बुलेंस भेंट की ।
- अभिव्यक्ति _ 2024 : राज्य में ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने के लिए इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
डेली करेंट अफेयर्स का कंटेंट प्राप्त करने हेतु हमारी साइट का विजिट करे जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Team Bbnews29: Click Here