Current affairs 15 Oct. 2024 :
15 अक्टूबर की प्रमुख खबरे जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है :
- इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 8 वाँ संस्करण : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में PM मोदी ने उद्घाटन किया। इसमें 900 से अधिक स्टार्टअप्स और 120 से अधिक देश भाग ले रहे है । इसकी थीम है “द फ्यूचर इस नाउ ” । यह कार्यक्रम भारत के डिजिटल विकास और दूरसंचार प्रगति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक अवसर है । भारत ने 6G तकनीक के लिए भारत को वैश्विक नेता बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
- मिशन भगीरथ : तेलंगाना में हर घर सुरक्षित पेयजल पहुँचाने के लिए यह मिशन शुरू किया है।
- दिया मिर्जा को ALT environment फिल्म फेस्टिवल 2024 का जुड़ी मेंबर बनाया गया है।
- नासा ने बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर स्पेसक्राफ्ट भेजा।
इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ को IAF वर्ल्ड स्पेस अवॉर्ड :
इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देती है ।
चंद्रयान 3 की रीमार्केबल अचीवमेंट पर इसरो को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
एस परमेश :
भारतीय नेवी के नए प्रमुख एस परमेश को बनाया गया है ।ये भारत के सबसे अनुभवी कोस्टल गार्ड रह चुके है
समर्थक :
यह एक MPV जहाज है जिसे L& T ने भारतीय नौसेना हेतु विकसित किया है।
थाड:
यह शब्द इन दिनों बहुत चर्चा है । यह अमेरिका का एंटी मिसाइल सुरक्षा तंत्र है जिसे हाल ही में USA ने इसराइल को प्रदान किया है ताकि वह दुश्मनों की तरफ से आने वाली मिसाइलों से देश की सुरक्षा कर सके । यह सिस्टम मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है।