Current affairs 12 Oct. मालाबार युद्धाभ्यास विशाखापत्तनम में आयोजित हुआ।
12 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास मालाबार 2024 का समापन हुआ। इस अभ्यास में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया , जापान , USA ने हिस्सा लिया।
इतिहास
मालाबार की शुरुआत 1992 में सिर्फ भारत और अमेरिका के बीच एक छोटे से अभ्यास के रूप में हुई थी।
2015 में जापान मालाबार अभ्यास में शामिल हुआ जिससे यह एक त्रिपक्षीय नोसेनिक अभ्यास बन गया।
2020 में ऑस्ट्रेलिया इस अभ्यास में शामिल हुआ जिससे यह क्वाड्रीलेटरल नौसैनिक अभ्यास बन गया।
2024 का युद्धाभ्यास
इस बार के अभ्यास में मिसाइल विध्वंसक , पनडुब्बी , लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर जैसे हाईटेक हथियारों का प्रदर्शन किया गया।
यह अभ्यास हिंद महासागर के समुद्र में ही होता है।
पहला मालाबार अभ्यास 2007 में बंगाल की खाड़ी में आयोजित हुआ था।
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे एशियन वुमन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में भारतीय महिलाओं ने वुमन डबल्स में पक्का कर लिया।
भारतीय खिलाड़ी अहिक्या मुखर्जी और सूतीथ्री मुखर्जी की जोड़ी ने यह कमाल किया।
इन्होने दक्षिण कोरिया की किम नायोंग और ली यूंही को हराया।
अब इनका सामना जापान से होगा।
मोहम्मद सिराज बने तेलंगाना में DSP
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने DSP नियुक्त किया है।
इस साल भारत को T20 विश्वकप जिताने के बाद तेलंगाना के CM रेवंथ रेड्डी ने अधिकारियों को सिराज को सरकारी नोकरी देने और प्लॉट अलॉट करने के आदेश दिए थे।
आज का इतिहास
1964 में आज ही के दिन सोवियत संघ ने वोस्कोद -1 स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया था ।इसके पायलट व्लादिमीर कोमारोव थे । यह मिशन नए मल्टी शीट स्पेसक्राफ्ट और उसकी कैपेसिटी टेस्ट करने के लिए था।
Current affairs 12 Oct. Important links
Team Bbnews29: Click Here