Bbnews29CricketNews

Controversy in India Australia test series about KL Rahul’s dismissal

राहुल को दिया गलत आउट ! भारत 150 रन बनाकर ऑल आउट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Controversy in India Australia test series about KL Rahul’s dismissal

पर्थ , 22 नवम्बर

Live score: india 150/10

                    Aus. 67/7 Day 1 stumps

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आज गाबा के मैदान से आगाज हो गया ।

यह सीरीज इतनी प्रतिस्पर्धी होती है कि खिलाड़ियों और प्रसंशको में टकराव आम बात है ।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

रोहित शर्मा की अनुपस्थित में कप्तानी कर रहे बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया ।

ओपनर जायसवाल और के एल राहुल ने पारी शुरू की . जयसवाल बिना खाता खोले आउट हुए । उनकी जगह नंबर तीन पर बैटिंग करने आए देवदत्त पडिकल भी बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए ।

विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया ओर केवल पांच रन बनाकर आउट हुए ।

राहुल क्रीज पर डटे, लेकिन थर्ड अंपायर ने कर दिया खेला

के एल राहुल के एक बॉल पर विकेटकीपर की जोरदार अपील अंपायर ने ठुकरा दी ।

Controversy in India Australia test series about KL Rahul's dismissal

ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया । रिव्यू में साफ दिख रहा था कि बॉल और बैट के बीच फासला ज्यादा है लेकिन जब बॉल बैट के करीब से गुजरी तो राहुल का बल्ला उनके पैड से टकराया था ।

बल्ले और पैड में संपर्क के कारण स्निको मीटर में हलचल हुई लेकिन टीवी अंपायर ने आउट दे दिया ।

हर कोई इस फैसले से हैरान नजर आया । खुद के एल राहुल हक्का बक्का रह गए ।

भारतीय ड्रेसिंग रूम भी फैसले से निराश दिखा । सोशल मीडिया पर लोगों ने ऑस्ट्रेलिया पर बेइमानी करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए ।

पंत और नीतीश रेड्डी ने की बड़ी साझेदारी

ऋषभ पंत और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नीतीश रेड्डी ने टीम को संभाला और एक अच्छी साझेदारी कर टीम को 125 / 6 के स्कोर तक पहुंचा दिया था ।

लेकिन पंत के आउट होते ही पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम 150 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई ।

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शुरू हो गई है । अंतिम अपडेट तक ऑस्ट्रेलिया भी अपना पहला विकेट गंवा चुका है ।

ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन पर अपना पहला विकेट खोया ।

For more updates click on team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button