Bbnews29Health and scienceVacancy

Compounder and Nurse recruitment

राजस्थान में नर्स के 740 पदों हेतु आयुर्वेद विभाग में भर्ती, जल्दी करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Compounder and Nurse recruitment

Compounder and Nurse recruitment. राजस्थान में पिछले कई दिनों से सरकार ने बेरोजगारों हेतु अपना पिटारा पूरा का पूरा खोल दिया है ।

राजस्थान सरकार के प्रत्येक विभाग में रिक्त पदों की समीक्षा के बाद भर्तियों का सिलसिला जारी है ।

आज आयुर्वेद विभाग, राजस्थान सरकार ने कंपाउंडर और नर्स जूनियर ग्रेड के पदों हेतु भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया ।

यह भर्ती कुल 740 पदों पर होगी । योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।

Compounder and Nurse recruitment

14 दिसंबर को जारी हुआ विज्ञापन

आज 14 दिसंबर को आयुर्वेद निदेशालय ने भर्ती विज्ञापन जारी करते हुए 740 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए ।

निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट पर 16 दिसंबर से योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे ।

निदेशालय ने डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया है । आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन को पढ़ कर अपनी योग्यता का आकलन कर ले ।

Compounder and Nurse recruitment

शैक्षणिक योग्यता

भारत ने विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएससी ( आयुर्वेद नर्सिंग ) की हो साथ ही इंटर्नशिप भी आवेदन की अंतिम तिथि तक कर ली हो ।

साथ ही राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार अंतिम दिनांक तक रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है ।

आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा शुल्क

आवेदन राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://nursing.rauonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के कैंडिडेट हेतु 600 ₹ और सभी आरक्षित वर्गो हेतु 400 ₹ रहेगा ।

16 दिसंबर से 15 जनवरी तक उक्त वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे , बाद में लिंक निष्क्रिय हो जाएगा ।

740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्रों हेतु 645 पद जबकि टी एस पी क्षेत्रों हेतु 90 पद आवंटित है ।

इस बार सहारिया क्षेत्रों हेतु भी 5 पद आरक्षित रखे गए हैं ।

ऑफिसियल वेबसाइट : Click Here

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button