Bbnews29Govt schemeNews

Central government announces Road budget for Rajasthan

केंद्र सरकार की सौगात , राजस्थान को 1154 करोड़ का रोड़ बजट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Central government announces Road budget for Rajasthan

नई दिल्ली , 30 नवंबर

Central government announces Road budget for Rajasthan

केंद्र सरकार ने आज राजस्थान को बड़ी सौगात दी है । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राजस्थान की 27 सड़कों के विकास के लिए 1154 करोड़ ₹ का बजट स्वीकृत किया है ।

Central government announces Road budget for Rajasthan

इस राशि से राजस्थान की 748.80 किलोमीटर सड़को का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जताया आभार

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने दिल्ली प्रवास पर नितिन गडकरी का आभार जताया । उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के लिए बहुत बड़ी सौगात है , इससे कई जर्जर सड़कों का नवीकरण किया जा सकेगा ।

उपमुख्यमंत्री ने कहा यह बजट राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास को गति देने वाला साबित होगा ।

इससे ना केवल परिवहन सुगम होगा बल्कि व्यापार , पर्यटन और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा । बेहतर सड़क नेटवर्क से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे ।

किन जिलों में होगा कार्य

Central government announces Road budget for Rajasthan

बजट में श्री गंगानगर के लिए रेलवे अंडर ब्रिज हेतु 30 करोड़ ₹ स्वीकृत हुए है । कोटा में कालीसिंध नदी पर हाइलेवल ब्रिज का निर्माण भी शामिल है ।

अलवर जिले में 24 करोड़ ₹ की लागत से 24km सड़क , खैरथल तिजारा जिले में 69 करोड़ की लागत से 51km और कोटपुतली बहरोड़ जिले में 49.30 करोड़ की लागत से 28.62km की सड़क का निर्माण होगा ।

बालोतरा जिले में 57.50 करोड़ की लागत से 49km और भीलवाड़ा के शाहपुरा में 74 करोड़ की लागत से 44km सड़क का निर्माण होगा ।

बीकानेर जिले में 73.30 करोड़ की लागत से 71.80km सड़क बनाई जाएगी ।

इसी तरह प्रतापगढ़ जिले में 20 करोड़ की लागत से 17km , जयपुर ग्रामीण और सीकर लोकसभा क्षेत्र में 65 करोड़ की लागत से 57.70km सड़क का निर्माण होगा ।

जालोर में 65 करोड़ की लागत से 49km सड़क , झालावाड़ जिले में 149.97 करोड़ की लागत से 81.25km सड़को का निर्माण होगा ।

जोधपुर ग्रामीण में 98 करोड़ की लागत से 67km , फलोदी में 55.65 करोड़ की लागत से 53 km सड़क का निर्माण किया जाएगा ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button