Bbnews29News

Census is being started by 2025

देश में 2025 से शुरू होगी जनगणना , 2028 तक होगी पूरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Census is being started by 2025

देश में जनगणना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगले वर्ष से जनगणना शुरू हो जाएगी।

Census is being started by 2025

जनगणना का कार्य लगभग एक वर्ष तक चलेगा । दरअसल जनगणना 2021 में शुरू होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह कार्य आगे बढ़ता गया जिस पर अब निर्णय लिया है।

जनगणना का कार्य गृह मंत्रालय के अधीन आता है और गृह मंत्रालय से ही खबर आई है कि 2025 के शुरू से ही कार्य स्टार्ट हो जाएगा।

2028 तक होगा परिसीमन

2025 से शुरू होने वाला जनगणना का कार्य 2026 तक पूर्ण होने के संभावना है । जनगणना के बाद परिसीमन का कार्य शुरू होगा ।

परिसीमन 2028 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

सम्प्रदाय को लेकर पूछा जाएगा सवाल

देश में जातिगत जनगणना की मांग तेज हो गई है लेकिन इस पर केंद्र सरकार ने फैसला नहीं लिया है।

हालांकि जनगणना फॉर्म में धर्म और वर्ग से लेकर सवाल पूछा जाएगा।

सामान्य , SC ,ST,OBC जैसी कैटेगरी से सवाल पूछे जाएंगे।

जनगणना का इतिहास

1872  में प्रथम बार जनगणना का कार्य हुआ था बाद में दशकीय जनगणना के लिए 1881 से लगातार प्रत्येक दस वर्ष के अंतराल में जनगणना की जाती है।

2035 में होगी अगली जनगणना

कोरोना महामारी की वजह से टली जनगणना आखिरकार 2025 से शुरू होगी अत: अब दशकीय आधार पर अगली जनगणना 2035 में होगी

For more updates

Team Bbnews29:Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button