Bbnews29Health and scienceNews

Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot’s death reason

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव गहलोत की मौत बनी एक पहली , जानिए क्यों हुई डेथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot’s death reason

जोधपुर, 3 दिसंबर

Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot’s death reason

जोधपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव गहलोत की मौत कई सवाल छोड़ कर चली गई ।

मामूली बुखार आने पर हॉस्पिटल में एडमिट किए गए डॉ राजीव को ऐसा क्या हुआ था कि उनकी जान ही चली गई । विशेषज्ञ उन कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी ठोस नजीते पर नहीं पहुंचे है ।

Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot's death reason
डॉ राजीव गहलोत का फेसबुक वॉल से लिया फोटो

क्या रहा डॉ राजीव की मौत का कारण

प्रथम दृष्टया डॉ राजीव गहलोत की मौत का कारण डेंगू को माना जा रहा है । आम आदमी हो या स्वयं डॉक्टर डेंगू ने इस सीज़न कई लोगों को शिकार बनाया है ।

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी । सुबह 5 बजे डॉ राजीव को एक निजी अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था।

जब उनकी प्लेटलेट्स काउंट की जांच की गई तो वो बहुत कम थी । लेकिन इतनी भी कम नहीं थी कि उनकी मौत हो जाए ।

इस सीजन ऐसे कई केस देखे गए जिनका प्लेटलेट्स काउंट 5 हजार के करीब आ गया था लेकिन वो भी रिकवर होकर ठीक हो गए थे ।

लेकिन इनके साथी डॉ अभी मौत का स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर पाए है ।

डॉ राजीव गहलोत वर्तमान में वसुंधरा हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे थे । और यही पर इनका इलाज चल रहा था ।

पिछले कई वर्षों में देश भर में सैकड़ों हार्ट सर्जरी कर चुके थे राजीव

Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot's death reason
Cardiologist dr rajiv

डॉ राजीव गहलोत जोधपुर के जाने माने हार्ट सर्जन थे । ये पांच हजार से ज्यादा सर्जरी कर चुके थे । कॉम्प्लिकेटेड केस आने पर अन्य हॉस्पिटल में भी इन्हें ऑपरेशन हेतु बुलाया जाता था ।

ये कार्डियोवस्कुलर , थोरेसिक सर्जरी , मिनिमल इनवेसिव , पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी जैसे क्षेत्रों में उन्हें महारत हासिल थी ।

डॉ राजीव गहलोत जटिल से जटिल ऑपरेशन को चुटकियों में पूरा कर लेते थे । इसलिए कई नामी हॉस्पिटल इन्हें अपने वहां बुलाते थे ।

डॉ राजीव की मौत से पूरे चिकित्सा जगत में शोक की लहर है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button