Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot’s death reason
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव गहलोत की मौत बनी एक पहली , जानिए क्यों हुई डेथ
Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot’s death reason
जोधपुर, 3 दिसंबर
Cardiologists Dr. Rajiv Gehlot’s death reason
जोधपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव गहलोत की मौत कई सवाल छोड़ कर चली गई ।
मामूली बुखार आने पर हॉस्पिटल में एडमिट किए गए डॉ राजीव को ऐसा क्या हुआ था कि उनकी जान ही चली गई । विशेषज्ञ उन कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी ठोस नजीते पर नहीं पहुंचे है ।
क्या रहा डॉ राजीव की मौत का कारण
प्रथम दृष्टया डॉ राजीव गहलोत की मौत का कारण डेंगू को माना जा रहा है । आम आदमी हो या स्वयं डॉक्टर डेंगू ने इस सीज़न कई लोगों को शिकार बनाया है ।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी । सुबह 5 बजे डॉ राजीव को एक निजी अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था।
जब उनकी प्लेटलेट्स काउंट की जांच की गई तो वो बहुत कम थी । लेकिन इतनी भी कम नहीं थी कि उनकी मौत हो जाए ।
इस सीजन ऐसे कई केस देखे गए जिनका प्लेटलेट्स काउंट 5 हजार के करीब आ गया था लेकिन वो भी रिकवर होकर ठीक हो गए थे ।
लेकिन इनके साथी डॉ अभी मौत का स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर पाए है ।
डॉ राजीव गहलोत वर्तमान में वसुंधरा हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे थे । और यही पर इनका इलाज चल रहा था ।
पिछले कई वर्षों में देश भर में सैकड़ों हार्ट सर्जरी कर चुके थे राजीव
डॉ राजीव गहलोत जोधपुर के जाने माने हार्ट सर्जन थे । ये पांच हजार से ज्यादा सर्जरी कर चुके थे । कॉम्प्लिकेटेड केस आने पर अन्य हॉस्पिटल में भी इन्हें ऑपरेशन हेतु बुलाया जाता था ।
ये कार्डियोवस्कुलर , थोरेसिक सर्जरी , मिनिमल इनवेसिव , पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी जैसे क्षेत्रों में उन्हें महारत हासिल थी ।
डॉ राजीव गहलोत जटिल से जटिल ऑपरेशन को चुटकियों में पूरा कर लेते थे । इसलिए कई नामी हॉस्पिटल इन्हें अपने वहां बुलाते थे ।
डॉ राजीव की मौत से पूरे चिकित्सा जगत में शोक की लहर है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here