Camp start in sanchore for PM SURYA GHAR YOJNA
सांचौर , 8 नवंबर
केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शुक्रवार को कैंप का आयोजन सांचौर पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ।
सांचौर डिस्कॉम ने शुरू किया कैंप
सांचौर डिस्कॉम के AEN तारिक खान ने बताया कि कैंप में पहले दिन 15 लोगों ने इस योजना के तहत पंजीयन कराया है।
उन्होंने बताया कि सांचौर जिले के सांचौर , चितलवाना रानीवाड़ा , पंचायत समिति क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
सांचौर जिले के नागरिक इस योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे
शिविर कार्यक्रम के तहत आज माहेश्वरी कॉलोनी , कल नेहरू कॉलोनी व चितलवाना पंचायत समिति सभागार में कैंप लगेगा।
12 नवंबर को मंजियावास सांचौर , 13 नवम्बर को ओल्ड पावर हाउस सांचौर व अटक सेवा केंद्र हाड़ेचा में कैंप लगेगा।
14 नवंबर को पंचायत समिति सभागार रानीवाड़ा में कैंप लगेगा।
15 नवंबर को इंद्रा कालोनी सांचौर स्थित सरकारी स्कूल में कैंप लगेगा।
इच्छुक लोग इस योजना के तहत पंजीकरण करवाए
जो लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो इन शिविरों में पंजीयन करवा सकेंगे । बाद में केंद्र सरकार इनको सोलर सिस्टम खरीद कर देगी जिसका सब्सिडी का पैसा केंद्र सरकार देगी और बाकी का भुगतान नागरिक स्वयं करेंगे।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
एक किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार 30000 ₹ व दो किलोवॉट का सिस्टम लगाने पर 60000₹ की सब्सिडी देगी।
इस योजना से सरकार बिजली के क्षेत्र में लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है ।
सिस्टम लगाने के बाद उनका बिजली बिल नहीं आएगा और बची हुई बिजली पावर हाउस को वापस सप्लाई हो जाएगी जिसका सरकार पैसा भी देगी।
इस प्रकार यह योजना ग्रामीण एक लिए संजीवनी साबित होने वाली है।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक : Click Here