Cameraperson ban in class room
पटना: बिहार के सरकारी विद्यालयों से कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते है , जिससे शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही थी।
प्राय: यह देखा जाता है कि कोई यूट्यूब चैनल वाला सीधा ही बिना स्कूल प्रशासन की अनुमति के कैमरा लेकर क्लास में घुस जाता हैं।
फिर बच्चों ओर शिक्षकों से उल्टा सीधा सवाल पूछने लगते है। ऐसे में सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर शिक्षा विभाग की किरकिरी होती है।
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
शिक्षा विभाग ने इस मामले पर अब संज्ञान लिया है । विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हाथ में माइक और कैमरा लेकर कोई सीधे क्लास रूम में घुसता है तो विभाग कार्यवाही करेगा।
विभाग ने ऐसे मामले सामने आने पर राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।
सरकारी स्कूलों में मीडिया बैन का आदेश जारी
शिक्षा निदेशक सुबोध कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करके कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में किसी भी व्यक्ति का माइक लेकर अनधिकृत प्रवेश वर्जित है।
शिक्षा निदेशक ने बताया कि मीडिया का व्यवधान विद्यार्थियों के सीखने और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को प्रभावित करता है।
तो स्कूल में मीडिया से बात कौन करेगा
निदेशक ने स्पष्ट किया कि स्कूल में केवल प्रधानाध्यापक ही मीडिया से बात करने के लिए प्राधिकृत होंगे। HM के अलावा मीडिया वाले किसी शिक्षक या विद्यार्थी से बात नहीं कर सकेंगे।
Cameraperson ban in class room, important links
Team Bbnews29: Click Here