Broadgauge dedicated high speed test track
सांभर झील में बन रहा देश का पहला ब्रॉडगेज डेडीकेटेड हाइ स्पीड टेस्ट ट्रैक
Broadgauge dedicated high speed test track
Broadgauge dedicated high speed test track. जयपुर स्थित सांभर झील में रेलवे देश का पहला ब्रॉडगेज डेडीकेटेड हाइ स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार करवा रहा है ।
इस ट्रैक पर ट्रेनें 250 KM/Hour की स्पीड से दौड़ सकेगी । यह ट्रैक देश में अपनी तरह का पहला रेलवे ट्रैक होगा ।
कहां बन रहा यह हाइ स्पीड टेस्ट ट्रैक
जयपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित सांभर झील में यह ट्रैक बन रहा है । इस ट्रैक का 70% कार्य पूर्ण हो चुका है ।
रेलवे को उम्मीद है कि ये कार्य अगले साल की शुरुआत में ही पूरा कर लिया जाएगा । फिर यहां ट्रेन चल सकेंगी ।
यह ट्रैक केवल रेलवे के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए माइल स्टोन ( मील का पत्थर ) साबित होगा ।
इस हाइ स्पीड टेस्ट ट्रैक की मॉनिटरिंग रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव खुद कर रहे है ।
शुरू में यहां जमीन अधिग्रहण को लेकर बड़ा विवाद हुआ लेकिन राजस्थान के मुख्य सचिव , रेलवे के जीएम अमिताभ , सीएओ वेदप्रकाश व भरी उद्योग मंत्रालय के प्रयासों से यह काम आसान हुआ ।
जमीन अधिग्रहण के बाद कार्य ने रफ्तार पकड़ी और वर्तमान में इसका 70% से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है ।
64 किमी का ट्रैक दो चरणों में पूर्ण होगा
यह ट्रैक रेलवे की तरफ से 2018 में स्वीकृत हुआ था लेकिन भूमि अधिग्रहण विवाद और बाद में कोरोना महामारी के कारण इसका कार्य शुरू नहीं हो सका था
820 करोड़ ₹ की लागत से दो चरणों का कार्य पूरा होगा । पहले चरण में सांभर के पास स्थित गुढ़ा से नावां तक 22.08 किमी ट्रैक ( मैन लाइन ) का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
दूसरे चरण में नावां से मिठड़ी स्टेशन तक 26.06 किमी ट्रैक ( लूप लाइन ) का निर्माण हो रहा है जिसका 90 फीसद से ज्यादा काम पूर्ण हो चुका है।
इस ट्रैक का निर्माण उत्तर पश्चिम रेलवे के अंडर में हो रहा है । लूप लाइन में कई लंबे व घुमावदार मोड़ है ।
4 बड़े स्टेशन और 129 छोटे पुल तैयार होंगे
इस कार्य में गुढ़ा व नावां सहित चार बड़े स्टेशन तैयार होंगे । जनवरी में आरडीएसओ इस ट्रैक का डिटेल इंस्पेक्शन शुरू करेगा । इस ट्रैक पर ट्रेनें को 180 से 250 km/h की स्पीड से चलाकर चैक किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here