News

Narmada canal मे बुजुर्ग का शव मिला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Narmada canal मे बुजुर्ग का शव मिला, Body found in Narmada canal

गुजरात से सांचोंर बाड़मेर तक विस्तृत नर्मदा नहर लोगों की आत्महत्या का केंद्र बनी हुई है । यहां आए दिन शव मिलने की घटनाएँ सामने आती रहती है ।

कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसी मारकर नहर में फेंक देते है । कभी प्रेमी युगल नहर मे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है ।

Narmada canal मे तैरता मिला बुजुर्ग का शव

बाड़मेर जिले के गुङामालाणी इलाके मे सोमवार दोपहर को नर्मदा नहर मे एक बुजुर्ग का शव तैरता मिला ।

Narmada canal मे बुजुर्ग का शव मिला

आसपास के लोगों ने गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी । देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना पर तुरंत पुलिस पहुँची और स्थानीय गोताखोर को सूचित किया । दोपहर करीब 12:00 स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकल गया ।

बुजुर्ग के शव को बाहर निकालने के बाद शव की तलाशी ली गई । तलाशी में बुजुर्ग के कपड़ों से एक आधार कार्ड मिला, उस आधार कार्ड के आधार पर बुजुर्ग के शव की शिनाख्त की गई ।

मृतक रावताराम उङासर गांव निवासी

तलाशी में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान उङासर गांव निवासी रावताराम के रूप में हुई । पुलिस ने तुरंत मृतक रावताराम के परिजनों को संपर्क स्थापित कर सूचना दी  ।

इसके बाद मृतक रावताराम के भतीज समेत गांव के 10_12 लोग शव लेने हेतु घटनास्थल पर पहुंचे ।

गुड़ामालानी थाने के एएसआई प्रहलाद राम ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया है ।

Narmada canal मे शव मिलने की यह पहली घटना नहीं है इससे कुछ महीनों पहले गुजरात के एक व्यक्ती का शव सांचोंर बाड़मेर सरहद पर मिला था ।

ब्रेकिंग न्यूज हेतु साइट का होम पेज विजिट करे : Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button