Big Updates about SI RECRUITMENT CANCELLATION
जयपुर , 12 नवम्बर
जयपुर में SI भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने हेतु किसी बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है । कल से दो विद्यार्थी पानी की टंकी पर चढ़ धरना दे रहे है।
प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं है क्योंकि इस परीक्षा में हुई धांधली को लेकर 150 से ज्यादा गिरफ्तारियां होने के बावजूद परीक्षा पर फैसला नहीं लेना कहीं ना कहीं सरकार का परीक्षा रद्द नहीं करने का संकेत है।
जबकि EO/ RO भर्ती परीक्षा के बाद पिछले महीने हुए एक दर्जन गिरफ्तारियों के बाद ही तुरंत परीक्षा रद्द करने का फैसला सरकार ने ले लिया था।
डॉ किरोड़ी ने कहा 99.99 प्रतिशत रद्द होगी परीक्षा
आज मीणा ने विद्यार्थियों से बात करते हुए बताया कि उनका पूरा प्रयास है कि परीक्षा रद्द हो।
डॉ मीणा ने कहा इससे ज्यादा सबूत सरकार को क्या चाहिए । डमी कैंडिडेट्स , पेपर माफिया और RPSC के मेंबर खुद पेपर लेनदेन के मामले में जेल में है ।
अब परीक्षा अवश्य रद्द होनी चाहिए। डॉ मीणा से वार्ता के बाद अभ्यर्थी आश्वस्त नजर आ रहे थे ।
अभ्यर्थियों का कहना है कि मीणा जबान के पक्के इंसान है इन्होंने कहा है तो 100 फीसद परीक्षा रद्द हो होगी।
मीणा ने कहा यह फैसला अब सीएम स्तर से लिया जाएगा । क्योंकि मंत्रियों की एक कमेटी ने परीक्षा रद्द करने का सुझाव दे दिया है।
कहां फंसा है पेंच
सरकार को चिंता उन युवाओं की है जो उचित तरीके से चयनित हुए है । यदि परीक्षा रद्द होती है तो उन युवाओं के सपनो पर कुठाराघात होगा जो सही तरीके से परीक्षा पास करके चयनित हुए है ।
इसलिए सरकार ऊहापोह की स्थिति में है । सरकार निर्णय नहीं ले पर रही है कि परीक्षा रद्द की जाए या नहीं।
क्योंकि कुछ दिनों पहले उन अभ्यर्थियों के माता पिता धरने पर बैठ गए जो सही तरीके से सलेक्ट हुए है।
इस न्यूज के बारे में अधिक अपडेट जानने के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करे _ Click Here