Bharatmala एक्स्प्रेस वे पर बड़ा हादसा
Bharatmala एक्स्प्रेस वे पर बड़ा हादसा , bharatmala highway accident
भारत माला एक्स्प्रेस वे पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ऊँटों के काफ़िले को रौंदता हुआ निकल गया । हादसे मे 9 ऊँटों की मौत हो गई।
लोगों ने देखा तब 9 ऊँटों के अलावा 2 ऊँट तड़प रहे थे। घटना फलौदी के भोजासर क्षेत्र के लक्ष्मण नगर मे टोल प्लाजा के पास हुई ।
Bharatmala एक्स्प्रेस वे हादसे पर थानाधिकारी का बयान
भोजासर थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि देर रात ऊँट भारत माला हाई वे पर आ गए थे । अज्ञात वाहन ने ऊँटों के काफ़िले को टक्कर मार दी ।
शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर ऊँटों के शव बिखरे हुए देखे तो प्रशासन और पुलिस को सूचना दी । लोगों ने बताया कि ऊँटों का झुंड सड़क पार कर रहा था तब तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया ।
मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने किया हंगामा
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । गुस्साए लोग प्रदर्शन करने लगे । लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ऊंटनी के गर्भ से बच्चा बाहर आ गया था ।
लोगों ने कहा जब से यह एक्स्प्रेस वे बना है, यहा वाहनो की रफ्तार बेकाबू हो गयी है। जनता ने प्रशासन से मांग की कि इस रेगिस्तानी इलाके में पशु संकेतक लगाए जाए।
सूचना पर सुबह 9 बजे पुलिस और प्राशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। घायल जानवरों के इलाज के लिए पशु चिकित्सा टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया ।
ढाई घंटे तक Bharatmala एक्स्प्रेस वे पर रहा जाम
हादसे के बाद मौके पर जुते लोगों ने घटना के विरोध मे हाई वे जाम कर दिया । यह जाम करीब ढाई घंटे तक रहा । थानाधिकारी अशोक कुमार ने सुबह 9:50 पर जाम खुलवाया।
लोगों की मांग है कि हाई वे पर स्पीड संकेतक लगाए जाए और स्पीड को चेक किया जाए । अधिक स्पीड वाले वहानो का चालान किया जाए ।
स्थानीय लोगों ने यह भी मांग रखी की एक्स्प्रेस वे पर पुलिस गश्ती को भी बढाए जाने की जरूरत है ।
ब्रेकिंग न्यूज हेतु चैनल से जुड़े : Click here