Bhilwada news बर्बरता की हद पार की
Bhilwada news बर्बरता की हद पार की, Barbarism crossed all limits in Bhilwara
भीलवाड़ा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक़या सामने आया है । दो लड़के एक आइस क्रीम पार्लर पर काम करने के लिए तैयार हुए।
जैसे ही महीना पूरा हुआ लड़कों ने अपना पेमेंट मांगा। आइस क्रीम पार्लर के मालिक ने उनको पैसे देने की बजाय अपहरण कर लिया ।
Bhilwada news बाद मे आइस क्रीम पार्लर के मालिक ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को करंट के झटके दिए और जमकर मारपीट की ।
Bhilwada news _ चोरी का इल्ज़ाम लगा टॉर्चर का वीडियो बनाया
मारपीट करने के बाद आरोपियों ने युवकों पर चोरी का इल्ज़ाम लगाया और टॉर्चर का वीडियो बना लिया ।
बाद मे वीडियो युवकों के परिवार को भेजा और 30 हजार रुपये की डिमांड की । जब परिवार ने पैसे चुका दिए तो दोनों को छोड़ दिया ।
मामला छतीसगढ़ का
यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का 14 अप्रैल का है । पीड़ित परिवार का आरोप है कि भीलवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई के बदले समझौते का दबाव बनाया गुरुवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई ।
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाने के रहने वाले चचेरे भाई मुकेश और विनोद के अनुसार हमारे गांव का एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ में आइसक्रीम की लोरी का काम करता है ।
उसके जरिए हमने आरोपी छोटू गुर्जर निवासी भेरू खेड़ा शंभूगढ़, भीलवाड़ा और मुकेश शर्मा निवासी चित्तौड़गढ़ से संपर्क किया ।
हमने छोटू और मुकेश से काम मांगा तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में आइसक्रीम बेचने का काम करना है।
दोनों भाइयों ने सपा को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने हमें कोरबा के एक गोदाम में बंद कर दिया । वाहन चोरी का आरोप लगाकर गाली गलौज वह मारपीट की, फिर कपड़े उतरवा दिए ।
पैरों की उंगलियों के नाखून प्लास से खींचे हम चीखे चिल्लाए तो बिजली का करंट लगाया व घटना का वीडियो भी बनाया।
परिवार में पैसे ट्रांसफर किया तो छोड़ा
15 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे छोटू गुर्जर को घर वालों ने ऑनलाइन 23950 ट्रांसफर किए ।इस घटना के बाद हम भीलवाड़ा आ गए ।
आरोपी छोटू गुर्जर भी हमारे पीछे हमारे गांव कनीया आ गया। फिर 17 अप्रैल को रुद्रपुर चौराहे पर आरोपी छोटू ने हमें रोका और मारपीट की । पूरी घटना पर चुप रहने के लिए दबाव बनाया ।
बाद में रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस थाने गए । अभिषेक और विनोद के रिश्तेदार शंकर लाल मेघवंशी ने बताया कि गुरुवार को गुलाबपुरा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई ।
पुलिस ने हमें ही धमकाया कि समझौता कर लो । अभिषेक की मां ने कहा कि कोई मां बेटे की ऐसी हालत देख सकती है क्या? आरोपियों ने बेटे को पूरी तरह पीटा मुझे न्याय चाहिए।
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो इतने बर्बर है कि हम इसे हमारी साइट पर अपलोड भी नहीं कर सकतें ।
For more updates : Click here