Balotra shop fire मामले में CCTV मे दिखे 3 नकाबपोश, balotra shop fire 3 suspect arrest
बालोतरा जिले के बायतु कस्बे के मुख्य बाजार स्थित कपड़े की दुकान में आज सुबह अचानक लगी आग की लपटे और धुंआ देखकर शहर वासी सहम गए ।
चंद मिनटों में आग पूरी दुकान में फेल गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी । करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गये।
ढाई घंटे बाद पहुँची फायर ब्रिगेड
आग की सूचना मिलते ही आसपास की दुकानों के लोग इकट्ठे हो गए । लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया । लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके ।
करीब ढाई घंटे बाद बालोतरा से फायर ब्रिगेड पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका । दुकानदार के लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है ।
यदि फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंच जाती तो लाखों रुपए के नुकसान से बचा जा सकता था । व्यापारियों ने आसपास के सीसीटीवी फोटोस देखने के बाद तीन नकाबपोश युवकों पर संदेह जताया है ।
दुकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस सीसीटीवी फोटोस के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।
दुकान में धुआं निकलता देख लोगों ने मलिक को दी सूचना
स्थानीय लोगों का कहना है कि बायतु कस्बे में मुख्य बाजार स्थित JC फैशन शॉप की दुकान में गुरुवार को सुबह आग लग गई ।
सुबह करीब 5:15 बजे धुंआ निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक बाबूलाल हुड्डा व राजेश पोटलिया को फोन करके बताया ।
वहीं पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई । लोगों ने अपने ट्रैक्टरों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। मौके पर बायतु डिप्टी और पुलिस टीम पहुंचे ।
लेकिन आग दुकान के अंदर होने के कारण कंट्रोल नहीं हो पाई । बालोतरा से फायर ब्रिगेड बहुत लेट पहुंची। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आज पर काबू पाया ।
गनीमत यह रही कि आग आसपास की दुकान में नहीं फैली वरना सभी दुकानों में आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था।
व्यापारियों ने जताया आक्रोश
आगजनी की घटना के बाद बायतु कस्बे के व्यापारियों ने मार्केट बंद कर प्रदर्शन किया । वहां से बायतु थाने पहुंचे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीसीटीवी में दिख रहे तीन युवकों ने जानबूझकर आग लगाई है। पुलिस ने व्यापारियों से बात करके रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस ने टीमें बनाकर तीन नकाबपोशों की तलाश शुरू कर दी है । बायतू थाना अधिकारी भंवरलाल ने बताया कि सीसीटीवी फोटोस में बाइक पर तीन युवक संदिग्ध नजर आ रहे हैं ।
अब आग इन्होंने लगाई या फिर किसी अन्य कारण से लगी इसको लेकर जांच पड़ताल की जाएगी । फिलहाल पुलिस की टीमें नकाबपोश लोगों की तलाश कर रही है।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करे : Click here