Bbnews29ऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजी

Bajaj launches CNG Motorcycle

1 किलो CNG में 100 किमी चलने वाली बजाज फ्रीडम बाइक लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Bajaj launches CNG Motorcycle

Bajaj launches CNG Motorcycle. आपने CNG कार , CNG ट्रक और CNG बस के बारे में सुना होगा लेकिन कभी सीएनजी से चलने वाली बाइक नहीं देखी होगी ।

लेकिन अब सीएनजी बाइक मार्केट में उतारकर बजाज ने सबको हैरत में डाल दिया है । पिछले 2 साल से ज्यादा समय से इस प्रोडक्ट पर कंपनी मेहनत कर रही थी ।

बजाज की मेहनत रंग लाई और 1 साल तक लगातार बाइक को विभिन्न परीक्षणों से गुजारते हुए आखिरकार 2024 में मार्केट में उतार दिया ।

Bajaj launches CNG Motorcycle

बजाज से पहले होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी एक्टिवा का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था लेकिन ग्राहकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह स्कूटी मार्केट में असफल साबित हुई थी ।

बजाज फ्रीडम नाम से सीएनजी बाइक लॉन्च की

बजाज ने बाइक का सीएनजी वेरिएंट बजाज फ्रीडम नाम से बाजार में उतारा है ।

बाइक का लुक बेहद शानदार नजर आता है । यह स्पोर्टी लुक में ग्राहकों को अपनी ओर आकृष्ट करती है

इसमें दो किलो की स्टोरेज क्षमता का सीएनजी सिलेंडर दिया गया है । सिलेंडर को इस तरह से फिट किया गया है कि यह बाहर से देखने पर नजर नहीं आता ।

सीएनजी सिलेंडर के अलावा इसमें पेट्रोल हेतु दो लीटर क्षमता की एक टंकी भी दी हुई है । यदि सीएनजी उपलब्ध नहीं हो तो यह आम बाइक की तरह पेट्रोल से भी चल सकेगी ।

Bajaj launches CNG Motorcycle

बजाज फ्रीडम की विशेषताएं

  • यह बजाज की सीएनजी वेरिएंट में पहली मोटरसाइकल है ।
  • इसमें दो किलो क्षमता का सीएनजी सिलेंडर दिया गया है ।
  • सीएनजी के अलावा इसमें दो लीटर क्षमता का पेट्रोल फ्यूल टैंक भी दिया गया है ।
  • यह बाइक 3 मॉडल में पेश की गई है । पहला बेस वेरिएंट है जिसकी कीमत सबसे कम है , दूसरा मिड वेरिएंट और तीसरा टॉप वेरिएंट दिया गया है ।
  • यह बाइक सीएनजी में 104 किलोमीटर का माइलेज देती हैं । अर्थात् यह बाइक सीएनजी सिलेंडर पूरा भरवाने पर 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर पाएगा ।
  • पेट्रोल में यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।

Bajaj launches CNG Motorcycle

बजाज फ्रीडम की कीमत

बजाज के सीएनजी बाइक फ्रीडम की कीमत की बात करे तो यह काफी सस्ती है ।

  • इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत केवल 89,997 ₹ है ।
  • इसके मिड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार ₹ है ।
  • इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत केवल 1 लाख 10 हजार ₹ है ।
  • 15 हजार ₹ का डाउन पेमेंट करके आप इस बाइक को खरीद सकते हैं ।

कौन कौन से कलर उपलब्ध है : 

बजाज फ्रीडम बाइक मुख्य रूप से चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है ।

यह सफेद , ब्लैक , ग्रे , ब्ल्यू कलर में उपलब्ध है । जबकि इसके टॉप वेरिएंट में येलो कलर भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button