Bbnews29News

Badmer police constable death

मोहनलाल पंवार थे डेंगू से पीड़ित , जोधपुर रेफर किया था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Badmer police constable death

बाड़मेर , 25 नवंबर

बाड़मेर पुलिस कांस्टेबल मोहनलाल पंवार की जोधपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई ।

बाड़मेर में तैनात मोहनलाल पिछले चार दिन से बीमार थे । उन्हें डेंगू था ।

तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया था लेकिन रस्ते में दम तोड़ दिया ।

आज दोपहर पुलिस लाइन में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

Badmer police constable death

क्या था मामला

एस पी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस चौकी विशाला में तैनात थे मोहनलाल पंवार ( 32 )।

इनकी रविवार को डेंगू से अचानक तबियत खराब हो गई थी ।

इन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया था । जोधपुर से कुछ किमी पहले ही इनकी डेथ हो गई।

बुखार से पीड़ित होने के बावजूद इन्होंने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई थी ।

रविवार सुबह नांद गांव में मोहनलाल आरोपी को पकड़ने के लिए गए थे जबकि उस समय उनकी तबियत खराब थी।

वहीं अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई तो बाड़मेर में ही थार हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

वहां ज्यादा सुधार नहीं होने पर उन्हें जोधपुर रेफर करने की आवश्यकता हुई तो ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ।

Badmer police constable death

गांव में ही करवा रहे थे इलाज

मोहनलाल विशाखा में तैनात थे , वे वहीं पर पिछले चार दिन से इलाज करवा रहे थे ।

रविवार को अचानक तबियत खराब होने पर बाड़मेर के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया तो प्लेटलेट्स 50 हजार से कम आया।

वहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही इनकी मौत हो गई ।

राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

रविवार रात को मोहनलाल के शव को बाड़मेर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया था ।

सोमवार को मोर्चरी में एस पी नरेंद्र सिंह मीणा समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे ।

पुलिस की गाड़ी को फूल मालाओं से सजाया गया था । पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया ।

पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में उनके पैतृक गांव बालेवा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मोहनलाल के तीन साल का बेटा है । उनकी छह पहले ही शादी हुई थी ।

For more updates _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button