Amendment Exam calander :
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने संशोधित एग्जाम कैलेंडर में 68 भर्ती परीक्षाओं को शामिल कर इतिहास में पहली बार इतना बड़ा कैलेंडर जारी करने का कारनामा किया है।
आगामी 2 वर्षों हेतु परीक्षा तिथि और रिजल्ट की तारीख पहले से तय कर दी है:
चयन बोर्ड ने एकसाथ इतनी भर्ती परीक्षाओं का रोड मैप तैयार कर परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को खुश कर दिया है।
अब अभ्यर्थी जिस परीक्षा की योग्यता रखता है उसकी आज से ही तैयार शुरू कर सकता है क्योंकि उसे पता है उसका एग्जाम कब होगा और परिणाम कब आएगा उसे विज्ञप्ति जारी होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
RPSC को भी इस तरह अपना कैलेंडर जारी करना चाहिए
अब अभ्यर्थी सरकार से मांग कर रहे है कि RPSC भी इसी तरह कैलेंडर जारी करे ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी हेतु आसानी हो सके ।
UPSC की तर्ज पर जारी किया है कैलेंडर :
UPSC इसी तरह अपना कैलेंडर जारी करती है । राजस्थान में पहली बार इस तरह का विस्तृत कैलेंडर जारी हुआ है।
Amendment Exam calander important links:
Team Bbnews29: Click Here
Exam calander: ExamCalnder2024_25