Ambulance accident at Pali jodhpur highway, 4 person dead
पाली, 20 नवम्बर
पाली जोधपुर हाइवे पर सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई । तेज रफ्तार डंपर ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी । इसमें दो महिलाओं , एम्बुलेंस ड्राइवर सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
जिस एंबुलेंस में आ रहे थे वो खराब हुई तो दूसरी एंबुलेंस मंगवाई
रोहट ( पाली ) थाने के हेड कांस्टेबल मल्ला राम ने बताया कि गाजनगढ़ टोल नाके के पास रात करीब 2 बजे यह भीषण हादसा हुआ ।
घायल अशोक की हालत में थोड़ा सुधार दिखने पर परिजन उसे एम्बुलेंस से पालनपुर ले जा रहे थे। इस दौरान टोल नाके के पास एम्बुलेंस से एक मवेशी टकरा जाने पर एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई । आनन फानन में दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई ।
मरने वालों में मरीज के ही रिश्तेदार
मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान खड़ी एंबुलेंस को पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी ।
हादसे में मरीज के रिश्तेदार बाड़मेर जिले के बारासन निवासी मोहानी देवी पत्नी जगाराम बिश्नोई , गुड़ामालानी निवासी फगली देवी पत्नी उदाराम बिश्नोई , एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई और मरीज अशोक के पिताजी हरिराम पुत्र छोगाराम बिश्नोई वाडानया , भाडवि जिला जालोर की मौत हो गई ।
दोनों महिलाओं की लाश बांगड़ हॉप्सिटल की मोर्चरी में रखवाई गई है ।
शिक्षक संघ प्रगतिशील के भीनमाल जिला मंत्री श्रवण ढाका ने बताया कि यह परिवार मेरा पड़ोसी है इनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक ठाक है । अपने बेटे का इलाज करवाने गए थे और खुद हरिराम इस दुनिया से चले गए । वाडा नया क्षेत्र के लिए यह बहुत दुखद घटना है ।
इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत
सूचना पर पुलिस ओर हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची । यहां जांच के बाद दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया ।
हादसे में दोनों एंबुलेंस के ड्राइवर घायल हो गए थे जिसमें एक ड्राइवर सुनील बिश्नोई की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
वहीं मरीज अशोक के पिताजी हरिराम बिश्नोई की भी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
घायल महिलाएं अशोक से मिलने गई थी हॉस्पिटल
घायल महिलाएं मोहानी देवी व फगली देवी रिश्ते में अशोक की मौसी ओर बुआ बताई जा रही है जो अशोक की कुशलक्षेम पूछने हॉस्पिटल गई थी।
पूरे इलाके में इस समाचार के आने से शोक की लहर छा गई ।
For more updates click here _ team Bbnews29: Click Here