amazing cow of gir breed
गिर नस्ल की अद्भुत गाय, 22 लीटर दूध , किसान हुआ मालामाल
amazing cow of gir breed
amazing cow of gir breed. पशुपालक यदि अच्छी नस्ल के पशु का पालन करे तो वह कुछ ही सालों में अच्छी कमाई कर सकता है ।
भारत में पशुपालन और कृषि में आधी से ज्यादा जनसंख्या लगी हुई है । देश में कृषि और पशु पालन का क्षेत्र आधे से ज्यादा रोजगार प्रदान करता है ।
भारत में गिर नस्ल की गाय बहुत अच्छी मानी जाती है । यह दूध भी अच्छी मात्रा में देती है और मार्केट में गिर गाय के दूध और घी बाकी नस्ल के मुकाबले ज्यादा कीमत में बिकता है ।
यह गाय दूध की नदी बहाती है
आज हम ऐसी गाय के बारे में बात करेंगे जो 22 से 24 लीटर दूध देती है । एक ऐसा किसान है जो केवल गिर गाय का फॉर्म ही संचालित करता है और अच्छा मुनाफा कमाता है ।
कृष्ण गिर गाय फॉर्म में 40 से ज्यादा गायों का पालन किया जाता है । इस फॉर्म का मालिक केवल 12 वीं पास है जबकि यह महीने के एक लाख से ज्यादा का मुनाफा कमाता है ।
गिर नस्ल में भी हजार में से केवल 2 गाय शुद्ध गिर नस्ल की मिलती है जो इतना ज्यादा दूध देता है ।
इस गाय की कीमत करीब 8 लाख रुपए है । यह गाय जामनगर से लाई गई थी । इसका एक बछड़ा भी है । यह 22 लीटर से ज्यादा दूध देती है ।
इस गाय को कैसा चारा खिलाया जाता है
पशु पालन में अच्छा मुनाफा तभी मिलता है , जब वह पशु ज्यादा दूध देता हो और जल्दी बीमार नहीं होता हो , इसके लिए जरूरी है कि उस पशु को अच्छा आहार दिया जाए ।
इस गाय को दिन में दो बार मक्के के छिलके , कपास का भूसा , सुखा ज्वार , मूंगफली का भूसा आदि का आहार दिया जाता है ।
ऐसा पौष्टिक आहार देने पर ही यह गाय ज्यादा दूध देती है । अभी ठंड का मौसम है तो घर के सदस्य की तरह ठंड में उसकी देखभाल की जाती है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here
गिर की अधिक जानकारी प्राप्त करे _ Click Here