Bbnews29News

Accused Arrested for taking Gold and Cash from elderly couple

बुजुर्ग दंपति से सोना और कैश लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार , परिचितों ने ही करवाया खेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Accused Arrested for taking Gold and Cash from elderly couple

जालोर , 23 नवंबर

जालोर के सायला थाना क्षेत्र के देताकलां गांव में चाकू की नोंक पर एक किलो सोना और कैश लूटने के मामले फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज मामले का पर्दाफाश कर दिया ।

लुटेरों ने 118 तोला सोना और 1 लाख 10 हजार ₹ लूट लिए थे ।

Accused Arrested for taking Gold and Cash from elderly couple

वारदात को अंजाम देने से पहले गांव की रेकी की थी आरोपियों ने

वारदात को अंजाम देने से पहले गांव में मिट्टी का काम करने का ठेका लिया था आरोपियों ने !

इस काम के बहाने कई दिनों तक इन्होंने गांव में रहकर रेकी की थी । इन्होंने कई घरों की रेकी की परन्तु एक भेदिए ने बताया कि इस घर में केवल बुजुर्ग रहते है और महिलाओं के पूरे सोने के गहने यही पड़े थे , इसलिए वारदात को अंजाम देने के लिए यही घर चुना था ।

Accused Arrested for taking Gold and Cash from elderly couple

एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने किया मामले का खुलासा

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे । मामले के 11 दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया ।

एस पी ने बताया कि 12 नवम्बर की रात को कृषि बेरे पर भलाराम पुत्र अमरीगज राजपुरोहित के घर में चार लुटेरे घुस गए थे ।

बुजुर्ग दंपति भलाराम व उसकी पत्नी गुनी देवी को लुटेरों ने बंधक बनाया और चाकू की नोक पर घर के दोनों कमरे में रखे करीब सवा किलो सोने के गहने और एक लाख दस हजार रुपए कैश लूट के गए थे ।

वारदात के बाद घटना स्थल से एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड से सबूत जुटाए गए थे ।

बाद में पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर इस घटना के पर्दाफाश का टास्क दिया था जिसे मात्र 11 दिन में हासिल कर लिया गया ।

कौन है आरोपी

पकड़े गए आरोपी देताकलां गांव के ही निवासी है । पुलिस को उसी दिन शक हो गया था कि इतने पुख्ता सबूतों के साथ चोरी होना दर्शाता है कि इस घटना में कोई न कोई गांव का व्यक्ति ही शामिल है ।

पुलिस का शक सही निकला और दोनों आरोपी सगे भाई है जो देताकलां गांव के ही निवासी है ।

छगना राम पुत्र अमराराम और मानाराम पुत्र अमराराम कलबी ने इस घटना को अंजाम दिया था ।

दोनों भाई अपने टैक्टर ट्रॉली से खेतों में मिट्टी डालने का काम करते है । यही काम करते हुए उन्होंने इस घर की रेकी की थी ।

घटना में कुल चार व्यक्ति शामिल थे । एक व्यक्ति चित्तौड़ पुलिस के पास NDPS एक्ट में हिरासत में है । जबकि एक अन्य आरोपी फरार है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button