A Teacher shoot dead during touching hand
ढाबे पर खाने खाने के दौरान हाथ टच हो जाने से हुआ विवाद , शिक्षक की हत्या
A Teacher shoot dead during touching hand
बूंदी , 5 नवंबर : ढाबे पर हुई मामूली कहासुनी ने एक शिक्षक की जान ले ली । शिक्षक की दो महीने बाद शादी होने वाली थी ।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर इंसाफ की मांग की । केवल इतने से विवाद में किसी की जान ले लेना कितना गंभीर मुद्दा है । लोगो में सहनशीलता की किस कदर कमी है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।
मृतक शिक्षक मनीष मीणा
मृतक सिंती निवासी मनीष मीणा है । मनीष अपने अन्य दो दोस्तों के साथ लंका गेट क्षेत्र में किसी ढाबे पर खाना खा रहे थे ।
इस दौरान वहां चार अन्य लोग भी खाना खाने आए । खाना खाने के बाद उठते समय मनीष का हाथ एक व्यक्ति के टच हो गया है । हाथ टच हो जाने से हल्की कहासुनी हो गई । बाद में विरोधी पक्ष मारपीट पर उतारू हो गया । दोस्तो ने बीच बचाव किया परन्तु वो नहीं माने।
बाद में जब वे लोग नहीं माने तो मनीष जान बचाकर भाग गया । उन्होंने पीछा कर मनीष को आंबेडकर सर्किल के पास पकड़ लिया ।
इसी दौरान उन चार युवकों ने मनीष पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए । और लहूलुहान हालत में उसे छोड़कर भाग गए।
मनीष के दोस्त उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए । ज्यादा खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
लोगो ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन
शिक्षक की हत्या की सूचना ज्योंहि उसके परिजनों , जान पहचान वालो को मिली तो शिक्षक संघ और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया।
मीणा समाज के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और इंसाफ की मांग की । हॉस्पिटल में एकबारगी अफरा तफरी मच गई।
जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना हर किसी ने कड़ी आलोचना की।
जनवरी में होने वाली थी शिक्षक की शादी
जनवरी में मनीष मीणा की शादी होने वाली थी । घर में शादी की तैयारियां चल रही थी ।
मनीष बूंदी में किराए का कमरा लेकर रहता था तथा अपनी शादी को लेकर कपड़े सिलाने जैसे कार्य शुरू कर दिए थे ।
शादी तय हो जाने की खुशी में ही दोस्तो ने बाहर खाना खिलाने का बोला था इसलिए तीनों दोस्त होटल में खाना खा थे थे।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here
अपराधियो को फासी हो। वो तुरन्त।