A businessman build a library in memory of his father’s demise
चितलवाना , 21 नवम्बर
एक युवा व्यवसायी ने पिता जी की याद को चिरस्थाई रखने और ग्रामीण परिवेश के बच्चों को महानगरों जैसा शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से 50 लाख की लागत से एक लाइब्रेरी बनाकर स्कूल को सुपुर्द की ।
कौन है व्यवसायी
राजस्थान भामाशाहों की धरती है और यहां दानदाताओं की कोई कमी नहीं है ।
इसी को चरितार्थ किया है हेमागुड़ा गांव के मालाराम साहू ने । आपका बेंगलुरु में स्टील का बड़ा व्यवसाय है . आप कर्नाटक बिश्नोई समाज के अध्यक्ष है ।
आप हमेशा सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है । समाज को जब भी जरूरत होती है आप दक्षिण भारत में हमेशा अपनों की मदद करने हेतु तत्पर रहते है ।
आपने अनूठी पहल करते हुए अपने पिताजी स्व. कोहलाराम साहू की स्मृति में कौशल स्वाध्याय लाइब्रेरी बनाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमागुड़ा को सुपुर्द की ।
गुरुवार को हुआ लाइब्रेरी का शुभारंभ
गुरुवार को हेमागुड़ा के राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य पूनमाराम बिश्नोई की अध्यक्षता में लाइब्रेरी का विधिवत शुभारंभ हुआ ।
गुरुवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कौशल लाइब्रेरी गांव को सुपुर्द की ।
अब इस लाइब्रेरी का संचालन विद्यालय की SDMC करेगी ।
प्राचार्य ने बताया कि इस लाइब्रेरी की स्थापना से हेमागुड़ा समेत आसपास के गांवों में शैक्षणिक माहौल सुधरेगा ।
इससे महानगरों की तरह लाइब्रेरी कल्चर का गांवों में भी विकास होगा ।
गांव के विकास हेतु भामाशाओं से आगे आने की अपील की
युवा व्यवसायी मालाराम साहू ने बताया कि यदि समाज के व्यवसायी ठान ले तो गांवों की स्कूलों में भी महानगरों जैसा शैक्षणिक माहौल बना सकते है ।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि आप बचपन से जिस स्कूल में पढ़े हो , सफल होने के बाद अपनी उसी स्कूल में अपनी कमाई का थोड़ा पैसा लगाए तो गांव के अभावग्रस्त बच्चे पढ़ाई में कभी पीछे नहीं रहेंगे।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here