Updates about Anita choudhary murder Mistry
जोधपुर, 19 नवंबर
राजस्थान के जोधपुर में अनीता देवी चौधरी की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य मांगे को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए थे।
हालांकि जिस दिन मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई से पकड़ा गया तो लगा था कि अब धरना समाप्त कर अनीता का अंतिम संस्कार करेंगे , लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।
क्या चाहते थे परिजन
परिजनों का आरोप था कि पुलिस इस घटना की जांच सही तरीके से नहीं कर रही है । गुलामुद्दीन ने केवल लूट के इरादे से हत्या करना बताया जबकि परिजनों को आशंका है कि बात कुछ ओर है ।
परिजन पिछले कई दिनों से सीबीआई जांच की मांग करने लगे थे । इस मांग को अलग अलग पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने भी हवा देने की कोशिश की ।
कल हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर पहुंच परिजनों की मांगों का समर्थन किया और मांगे मानने पर सड़के जाम करने का ऐलान कर दिया ।
बेनीवाल ने भी कहा कि यदि उस हत्याकांड की सीबीआई जांच हो तो राजस्थान की सियासत के कई बड़े नाम सामने आ सकते है ।
बेनीवाल ने बताया यह भंवरी हत्याकांड की तरह ही बहुत पेचीदा मामला है अतः उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी बहुत जरूरी है।
बेनीवाल ने परिजनों और सरकार के परिजनों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई और समझौता करवा दिया । बाद में परिजन अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गए और शाम पांच बजे तक सूर्यास्त से पहले सिवांची गेट स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
जानिए किन मांगों पर बनी सहमति
परिजनों की लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई । दोबारा पोस्टमार्टम करने की परिजनों की मांग सरकार ने नहीं मानी । हनुमान बेनीवाल ने भी लोगो को समझाया कि दुबारा पोस्टमार्टम की जरूरत नहीं है । अतः मुख्य मांगो पर सहमति बन गई जो इस प्रकार हैं _
- सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ओसियां विधायक सियोल आए थे जिन्होंने बताया कि सीबीआई जांच हेतु जल्द ही सरकार अपनी अनुशंसा भेजेगी।
- अनीता चौधरी के परिजनों को 51 लाख ₹ मुआवजा दिया जाएगा ।
- डीसीपी राजर्षी राज वर्मा को हटा दिया गया जबकि सरदारपुरा एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत को लाइन हाजिर कर दिया गया , ताकि जांच प्रभावित नहीं हो।
- मृतका के एक परिजन को संविदा पर नौकरी देने का भरोसा दिया ।
- शव का वापस पोस्टमार्टम करवाने की मांग सरकार ने नहीं मानी जिस पर बेनीवाल ने अपने प्रयासों से समझाइश की।
- मामले में जिस स्तर पर आज तक ढिलाई बरती गई है उसकी जांच हेतु संभागीय आयुक्त के निर्देशन में एक कमेटी बनाई जाएगी , जो भी दोषी होगा कार्यवाही होगी।
For more updates _
Team Bbnews29 : Click Here