Mukhaymantri Anuprati coaching Yojana
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में फ्री पढ़ाने हेतु संस्थानों से मांगे आवेदन
Mukhaymantri Anuprati coaching Yojana
जयपुर , 19 नवंबर
आज राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए उन कोचिंग संस्थानों से आवेदन मांगे है जो मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत पात्र युवाओं को पढ़ाने के इच्छुक है ।
क्या है योजना
प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने तथा सरकारी नौकरियों हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए SC, ST, OBC, MBC, EWS व अल्पसंख्यकों के छात्र छात्राओं हेतु यह योजना है ।
इसमें कक्षा 11 व 12 में अकेडमिक कोर्स हेतु तथा कॉलेज के अंतिम दो वर्षों में रोजगार हेतु कोचिंग संस्थानों के माध्यम से तैयारी करवाई जाएगी।
अभ्यर्थियों हेतु पात्रता
- अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो
- अभ्यर्थी SC , ST , OBC , MBC , EWS व अल्पसंख्यक वर्ग में से किसी एक का सदस्य हो
- अभ्यर्थी के माता पिता की वार्षिक आय ₹ 8 लाख से कम हो या यदि माता पिता राज्य सरकार के कार्मिक है तो पे मैट्रिक्स का L 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहा हो
- अभ्यर्थी ने पूर्व में कभी इस योजना का लाभ नहीं लिया हो
अभ्यर्थी द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया
विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी करने पर इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा एसएसओ ID के माध्यम से जनाधार कार्ड का उपयोग कर आवेदन करना है ।
अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग हेतु प्रस्तावित परीक्षा का नाम एवं सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान में से किसी एक कोचिंग संस्थान का चयन किया जाएगा।
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ निम्नांकित दस्तावेज अपलोड करने है _
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र
- स्वघोषित आय प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी के आधार कार्ड व जनाधार कार्ड की प्रति
- अभ्यर्थी के बैंक का नाम , खाता नंबर , बैंक IFSC कोड, ब्रांच नाम आदि की जानकारी देनी है ।
- कक्षा 10 वीं व 12 वीं की अंकतालिका के साथ योजनांतर्गत शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज अपलोड किया जाना
आवेदन के निस्तारण की प्रक्रिया
- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन किए गए आवेदन उसकी श्रेणी के आधार पर संबंधित विभागीय जिलाधिकारी को अग्रेषित हो जाएगा।
- संबंधित विभागीय जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन की जांच कर 15 दिवस में अनुमोदित या निरस्त कर दिया जाएगा।
- अनुमोदित आवेदन पत्र निदेशालय द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था से जिलेवार , वर्गवार , परीक्षावार , निर्धारित लक्ष्य अनुसार मेरिट जारी कर सूची सम्बन्धित कोचिंग संस्थान को स्वत: प्रेषित हो जाएगी।
देय राशि
- यूपीएससी ( UPSC ) की परीक्षाओं हेतु _ प्रतिष्ठित संस्थाओं को 75 हजार व अन्य कोचिंग संस्थानों को 50 हजार ( 200 छात्र प्रतिवर्ष )
- RPSC द्वारा आयोजित RAS परीक्षा हेतु प्रतिष्ठित संस्थानों को 50 हजार व अन्य कोचिंग संस्थानों को 40 हजार ( 500 छात्र प्रतिवर्ष )
- सब इंस्पेक्टर भर्ती तथा पे मैट्रिक्स में L 10 से ऊपर की परीक्षाओं हेतु 20 हजार ₹ ( 800 छात्र )
- रीट परीक्षा में 15 हजार ₹
- RSSB द्वारा आयोजित L 5 से ऊपर एवं L 10 से नीचे की परीक्षाएं यथा पटवार , ग्रामसेवक आदि हेतु 10 हजार ₹
- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु 10 हजार ₹
कोचिंग संस्थानों से अतिरिक्त अभ्यर्थी को देय राशि
प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों को आवास , भोजन आदि के लिए वर्ष में 40 हजार ₹ की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
आज सरकार ने क्या आदेश निकाला:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया कि _ अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध होने हेतु इच्छुक पंजीकृत कोचिंग संस्थानों के आवेदन आमंत्रित किए जाते है ।
दिनांक 20 नवम्बर से 30 नवंबर तक इच्छुक कोचिंग संस्थान अपने प्रस्ताव SSO पोर्टल द्वारा विभागीय SJMS SMS ऐप पर ऑनलाइन किए जा सकते है ।
For more updates click on team Bbnews29: Click Here
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट: Click Here
Anuprati yojana apply online: Click Here
One Comment