Bbnews29News

Kumar Mangalam Birla invests 20 Billion US$

कुमार मंगलम बिड़ला ने किया 20 बिलियन डॉलर का निवेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Kumar Mangalam Birla invests 20 Billion US$

कुमार मंगलम बिड़ला गत दो दिनों ने देश और दुनिया में छाए हुए है ।

बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है । अब कस्टमर्स को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है ।

Kumar Mangalam Birla invests 20 Billion US$
Bbnews29 

जिओ और भारती एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ( VI ) भारत की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है ।

VI के पास काफी ज्यादा ग्राहक है लेकिन हाल के दिनों में कंपनी पर काफी ज्यादा कर्ज बढ़ गया था और कंपनी शेयर मार्केट के माध्यम से करीब 23 हजार डॉलर जुटाना चाहती थी ।

बिड़ला समूह ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान कर वोडाफोन आइडिया को काफी राहत प्रदान की है । अब VI का शेयर करीब 13 . 35 ₹ का है ।

हिंदुस्तान टाइम्स समिट में बोले बिड़ला

हिंदुस्तान टाइम्स के बिजनेस समिट में बोलते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि हम करीब 20 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे है ।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि समूह अपने परिचालन वाले सभी क्षेत्रों में शीर्ष दो कंपनियों में शामिल होता दिख रहा है।

बिड़ला ने कहा कि हमारे ग्रुप की कंपनी ने स्टैंडर्ड बढ़ाने के लिए हिंडालको द्वारा नोवेलिस के अधिग्रहण सहित कई कठोर निर्णय लिए है । और अगले दस वर्षों में सीमेंट के कारोबार को 100 मिलियन टन से बढ़ाकर 200 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है ।

उन्होंने कहा कि हमारे ग्रुप के अधिकांश निवेश दीर्घकालिक है , जिसका कारोबारी दृष्टिकोण अगले 15 से 20 वर्षों का है जबकि उपभोक्ता कारोबार की अवधि इससे कम है ।

बिड़ला ने कहा कि हम जिस भी व्यवसाय में है या जिस व्यवसाय में उतरना चाहते है उसमें हम नंबर एक या दो पर रहना चाहते है । इसलिए जैसा कि वे कहते है हर चीज में स्टैंडर्ड ( पैमाना ) होना जरूरी है और व्यवसाय चलाने के लिए यही एकमात्र तरीका है ।

बिड़ला ने आगे कहा कि आज के समय बिना स्टैंडर्ड के जीना बहुत मुश्किल हो गया है , जब तक कि आपके पास बहुत ही अनूठा और उच्च तकनीकी ज्ञान न हो ।

कहानी बिड़ला सीमेंट की

उन्होंने कहा कि हमने पिछले 36 वर्षों में बिड़ला सीमेंट की लगभग 100 मिलियन टन की क्षमता का निर्माण किया है । अगले पांच वर्षों में हम इसे 150 मिलियन टन और अगले दस वर्षों में इसे बढ़ाकर 200 मिलियन टन करना चाहते है ।

क्या प्रतिष्ठित एल्यूमीनियम कंपनी हिंडालको भी बिड़ला की है

जी हां, अपने सही सुना । हिंडालको एक समय भारत सरकार की सबसे बड़ी एल्यूमीनियम निर्माता कंपनी थी । जिसे निजीकरण के समय बिड़ला समूह ने अधिकृत कर लिया था ।

बिड़ला ने कहा कि हिंडालको ने अपना विस्तार करने के लिए 6 बिलियन डॉलर में नोवेलिस का अधिग्रहण कर लिया है ।

वास्तव में मैने एक कंपनी का अधिग्रहण किया जो बहुत बड़ी थी … शेयरों में गिरावट आई ….निवेशकों ने हमें खत्म कर दिया । वापस सही दिशा में आने में लगभग एक साल का समय लग गया । कोई भी पेशेवर सीईओ जिसने यह निर्णय लिया होता उसे कंपनी से निकाल दिया जाता क्योंकि उस समय उस कंपनी को खरीदना बाजार के हिसाब से एक गलत निर्णय था । लेकिन अंततः हमने यह कठोर निर्णय लिया और उसे सही साबित कर दिखाया।

कौन है कुमार मंगलम बिड़ला के दादाजी

बिड़ला ने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्वयं के विकास के साथ साथ राष्ट्र का विकास करना है । हमारी कंपनी हर वो निर्णय लेगी जिसमें देश की समृद्धि होती हो ।

यह विचार उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला ( जीडी बिड़ला ) से एक धरोहर के रूप में उन्हें मिला है । मेरे दादा जी गांधीजी के साथ देश को आजादी दिलाने में कंधे से कंधा मिलाकर चले थे ।

अंग्रेजों के समय कोई बिजनेस करना और उसका धन देश की आजादी में लगाना अपने आप में बहुत बड़ी थी जो उनके दादाजी ने कर दिखाया था ।

जीडी बिड़ला का उद्देश्य आजादी के बाद देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना था जिसमें वे सफल रहे ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button