PM Modi’s three Nations visit , he reached at Nigeria
पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह तीन देशों के अपनी यात्रा में सबसे पहले नाइजीरिया पहुंचे ।
नाइजीरिया में मोदी का प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया । ज्योंहि मोदी इंडियंस एयरलाइन के विमान से उतरे वहां उपस्थित भारतीय समुदाय के लोगों ने “भारत माता की जय ” का उद्घोष किया।
अबुजा में हुआ भव्य स्वागत
नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में पीएम मोदी का विमान लैंड होने के बाद उन्हें रेड कारपेट बिछा कर सम्मान दिया गया।
वहां उपस्थित प्रवासी भारतीयों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया । अबुजा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत माता की जयघोष से गूंज उठा ।
भव्य स्वागत से मोदी गदगद नजर आए ।
संघीय मंत्री न्यौसेम वाइक ने गर्मजोशी से स्वागत किया और सम्मान स्वरूप अबुजा शहर की चाबी सौंपी।
यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा पीएम मोदी के पार्टी सम्मान और विश्वास का प्रतीक है ।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट
नाइजीरिया के राष्ट्रपति टीनूबू ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा ” वे पीएम मोदी का अबुजा में स्वागत करने के लिए उत्सुक है ” । मोदी ने उनके इस पोस्ट पर रिप्लाई किया और सम्मान प्रदर्शित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
टीनूबू ने लिखा ” हमारी द्विपक्षीय मुलाकात का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत सहयोग को बढ़ावा देना है । ”
पीएम मोदी ने एक्स पर जवाब पोस्ट करते हुए नाइजीरिया में अपनी स्वागत की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा ” मैं उम्मीद करता है कि मेरी यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करेगी । एयरपोर्ट मेरा भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद प्रेसिडेंट टीनूबू । ”
17 साल बाद कोई भारतीय पीएम पहुंचा नाइजीरिया
पीएम मोदी की पश्चिमी अफ्रीकी देशों की यह पहली विदेश यात्रा है और 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है ।
पीएम नाइजीरिया , ब्राजील और गुआना की पांच दिवसीय यात्रा के लिए निकले है ।
अपने स्टेटमेंट में पीएम मोदी ने कहा ” मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के मेरे मित्रो ने मिलने के लिए उत्सुक हूं।”
पीएम मोदी ने कहा ” यह लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित हमारी रणनीतिक साझेदारी को ओर मजबूत करने का अवसर होगा ।”
ब्राजील में ट्रोइका सदस्य के तौर पर शामिल होंगे G 20 शिखर सम्मेलन में
मोदी ब्राजील में G 20 शिखर सम्मेलन में ट्रोइका सदस्य के तौर पर शामिल होंगे । ये चीनी राष्ट्रपति व अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन के साथ मंच साझा करेंगे ।
अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में राष्ट्रपति मोहम्मद अली के निमंत्रण पर गुआना जाएंगे ।
पिछले 50 से अधिक वर्षों में गुआना की यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें
Team Bbnews29 : Click Here