Dehradun car accident
देहरादून, 15 नवंबर
देहरादून में एक भयानक सड़क हादसे में छह दोस्तों ने जान गंवा दी ।
भारत में हर कोई इस दुर्घटना के बारे में जान कर हैरान है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे । छह घरों के चिराग बुझाने वाले इस हादसे से भारत में सड़क हादसे से मौत गंवाने वाले आंकड़ों को लेकर एक बहस छिड़ गई है ।
सीसीटीवी फुटेज सामने आए
हादसे के वक्त के सीसीटीवी फुटेज अब पुलिस के हाथ लगे है । जिसमें इनोवा कार में सवार युवा एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी से रेस लगा रहा है । कार 100 से ऊपर की स्पीड से चल रही थी ।
बीएमडब्ल्यू ज्योंहि एक ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे निकलती है , पीछे से इनोवा कार उसी ट्रेलर के साइड से घसीटती हुई एक पेड़ से टकरा जाती है ।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का साइड का पूरा हिस्सा चिपक जाता है ।
सनरूफ से बाहर निकले युवकों के सिर धड़ से अलग
पार्टी करके आ रहे युवक फुल मस्ती के मूड में थे । कार में जोर जोर से म्यूजिक बज रहा था और दो दोस्त सनरूफ से बाहर निकल एंजॉय कर रहे थे । कार ज्योंहि पैड से टकराई तो जोर के झटके से सनरूफ से बाहर निकले युवकों के सिर धड़ से ऐसे अलग हुए मानो तलवार से सर कलम किया हो।
उन युवकों के सिर दस फीट दूर जाकर गिरे।
कार बुरी तरह चकनाचूर हुई
इतनी मजबूत और अच्छी सेफ्टी रैंकिंग वाली कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि देखने वाले की रूह कांप जाए ।
कार में कुछ भी नहीं बचा लगभग 80% कार क्षतिग्रस्त हो गई । अर्थात् कार की स्पीड आउट ऑफ कंट्रोल थे जिस कार ड्राइवर उसे समय रहते रोक नहीं पाया ।
आजकल के युवाओं में मौत से भय खत्म सा हो गया है . इस हादसे ने कई प्रश्न खड़े कर दिए है । आज का युवा इतना उतावला क्यों हो रहा है ? आज का युवा मौत से डरता क्यों नहीं है ? नशे में धूत होने का प्रचलन क्यों बढ़ रहा है ?
ये सवाल आज तक अनुत्तरित है । विशेषज्ञ बता रहे है कि आज का सोशल मीडिया और काम का बोझ युवाओं को तनावग्रस्त कर रहा है । और इस तनाव से छुटकारा पाने के लिए युवा नशे की तरफ खींचा चला जाता है।
किसी खुशी के पल को सेलिब्रेट करना है या गम भूलना हो युवा सीधा नशे की तरफ देखता है । इस हादसे का भी मुख्य कारण कही ना कहीं शराब का नशा था ।
ओएनजीसी चौक पर हुआ हादसा
यह हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुआ । इससे पहले के फुटेज देखने पर सब कुछ सामान्य लग रहा है । पुलिस ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है ।
दो से तीन जगह अलग अलग सर्किल पर जब सीसीटीवी खंगाले तो पता चला हादसे से पहले कार एकदम सामान्य स्पीड में थी और यातायात नियमानुसार चल रही थी फिर अचानक क्या हुआ यह अभी तक पहली बना हुआ है ।
धनतेरस पर खरीदी नई कार की पार्टी करने गए थे दोस्त
ये सभी युवा अपने दोस्त की धनतेरस पर खरीदी नई इनोवा कार की पार्टी करने गए थे ।
इसी कार ने युवाओं की जान ले ली । घटना से पहले का इन सभी युवाओं द्वारा शराब पार्टी कर डांस करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है ।
मतलब सभी दोस्त नशे में डूबे हुए थे और होश हवास खोकर एंजॉय कर रहे थे ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें
Team Bbnews29 : Click Here