Success Story of an IPS officer Jagdish Bangarwa
बाड़मेर, 16 नवम्बर
राजस्थान में इन दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की आईएएस बेटी की अनीश संग शादी की चर्चा जोरो पर है ।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग अनीश का गलत उच्चारण कर उसका मुस्लिम होना बता रहे है तो कुछ लोग अन्य तरह की बातें कर रहे है । कुल मिलाकर उनकी शादी चर्चा में बनी हुई है।
इस बीच एक युवा आईपीएस ने भी एम्स डॉक्टर से शादी रचा कर सुर्खियां बटोरी है ।
बाड़मेर निवासी आईपीएस जगदीश बांगड़वा ने हरियाणा निवासी एम्स डॉक्टर से शादी की है जो उन्हीं की जाती से है ।
दोनों जाट समुदाय से संबंध रखते है । इस शादी में भी आला अफसर और राजनेताओं का जमावड़ा रहा ।
कौन है जगदीश बांगड़वा
जगदीश बांगड़वा बाड़मेर के बायतु निवासी है । जो एक साधारण जाट परिवार से संबंध रखते है ।
आप 2019 बैच के गुजरात कैडर के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है । आपने जोधपुर के एक रिसोर्ट में हरियाणा निवासी वसुंधरा सांगवान के साथ देव उठनी एकादशी को सात फेरे लिए ।
वसुंधरा सांगवान एम्स में डॉक्टर है । बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल समेत सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने इस शादी में शिरकत की । शादी के फोटोज सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे हैं।
जगदीश बांगड़वा की सक्सेस स्टोरी
जगदीश बांगड़वा बाड़मेर के एक साधारण जाट किसान परिवार से ताल्लुक रखते है । आपने भारत की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा UPSC को पास किया है ।
कहा जाता है कि जगदीश शुरू से पढ़ाई में होशियार नहीं थे। ये 10 वीं कक्षा में फैल हो गए थे । बाद में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके निकल पड़े दिल्ली की तरफ अपना जुनून पूरा करने ।
इन्होंने 2018 में upsc एग्जाम 486 वीं रैंक से पास किया और बन गए आइपीएस अधिकारी।
वर्तमान ने आप गुजरात में डीएसपी पद पर सेवाएं दे रहे है । गुजरात में आपकी गिनती एक दबंग और ईमानदार अफसरों में होती है ।
कई युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे है
जगदीश से प्रेरणा लेकर बाड़मेर के कई युवा आज अच्छे पदों पर पदस्थापित है ।
एक सामान्य परिवार का 10 वीं फैल लड़का जब ips बन जाता है तो वह युवाओं के सबसे बड़े प्रेरक बन कर उभरते है।
बाड़मेर में आप बहुत लोकप्रिय शख्स है । युवा आपको प्रेरणा मानकर अपनी पढ़ाई करते है ।
ताजा खबरों हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here