Joining List Releases of ANM in Rajasthan
जयपुर , 15 नवंबर
निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाएं विभाग ने आज महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के ज्वाइनिंग ऑर्डर देर रात जारी कर दिए ।
निदेशालय ने जारी किए आदेश
निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं विभाग , राजस्थान सरकार ने आज देर रात कुछ महीने पहले चयन हुई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के ज्वाइनिंग से संबंधित आदेश जारी कर दिए।
नॉन टीएसपी क्षेत्र के 3694 ANM के पोस्टिंग ऑर्डर जारी हुए है ।
जानिए कितना मिलेगा वेतन
आदेशानुसार इनकी नियुक्ति दो वर्ष हेतु अस्थाई तौर पर की है । दो वर्ष पूर्ण होने के बाद इनका स्थायीकरण किया जाएगा ।
इनको दो वर्ष हेतु फिक्स पेमेंट के तौर पर 18500 ₹ मिलेंगे।
इनका दो वर्ष का प्रोबेशन काल सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने पर स्थायीकरण किया जाएगा । स्थायीकरण हो जाने के बाद इनका वेतन नियमितीकरण पे मैट्रिक्स के L 8 में किया जाएगा ।
Level 8 पर नियमितीकरण हो जाने के बाद मूल वेतन में महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता जुड़ कर कुल वेतन बनेगा जो चालीस हजार के लगभग होगा।
जानिए क्या काम करती है ANM
ANM सहायक कार्यकर्ता के तौर पर हॉस्पिटल में कार्य करेंगी । ये डॉक्टर्स के देखरेख में मरीजों की देखभाल करने का कार्य करेगी ।
मुख्य कार्यों में सीरिंज और दवाई का प्रबंध करना , रोगी के पट्टी या प्लास्टर करने में डॉक्टर्स की सहायता करना , डॉक्टर्स के अवलोकन के बाद मरीज के पास रह कर उनकी देखभाल करना आदि कार्य करने होते है ।
कहां से कर सकते है कोर्स
ANM का कोर्स राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा पंजीकृत महाविद्यालयों से किया जा सकता है ।
इस हेतु लड़की का 12 वीं पास होना आवश्यक है । 12 वीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश लेकर करीब दो साल की अवधि में यह कोर्स पूरा होता है ।
बाद में ये ANM प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्य कर सकती है । समय समय पर राज्य सरकार इनकी राजकीय नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है ।
परीक्षा के माध्यम से सफल होकर सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है ।
Important links
जॉइनिंग आदेश : ANM JOINING ORDER
Team Bbnews29 : Click Here