Hardcore criminal arrests by Badmer DST and police team
बाड़मेर , 15 नवंबर
बाड़मेर पुलिस व जिला डीएसटी टीम ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की । ताश खेलते हुए एक 10 हजार का ईनामी व हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधी के कब्जे से एक इनोवा गाड़ी भी जब्त की है आरोपी रीको थाने का हिस्ट्रीशीटर है । करीब दो साल पहले महावीर नगर स्थित पोश कॉलोनी से एक बच्चे का अपहरण कर लिया था , तब से अब तक यह फरार चल रहा था।
एस पी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी बाड़मेर की ही एक कॉलोनी में ताश खेल रहा है ।
पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी ।
कौन है आरोपी
आरोपी गणपत राम पुत्र गेना राम निवासी कुंडला को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी जिले के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर में शामिल था । और उस पर दस हजार का इनाम भी घोषित था ।
पाली सांडेराव थाना क्षेत्र में 387 किलो डोडा पोस्त के मामले में भी वांछित है ।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि पुलिस अपराधी को राजस्थान से बाहर तलाश कर रही थी जबकि उसने पूरी फरारी बाड़मेर में ही काटी थी ।
अब तक अपहरण मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है
आरोपी गणपत राम पुत्र गेनाराम के साथ इस मामले में चार _ पांच ओर व्यक्ति भी शामिल थे । जिनमें से गणपत राम समेत तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है ।
एक आरोपी अभी तक फरार चल रहा है , जिसकी तलाश जारी है ।
कई थानों में वांछित
गणपत राम के खिलाफ बाड़मेर के अलावा जोधपुर के बालेसर , गुजरात के कच्छ, पाली के सेंदड़ा और सांडेराव थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है ।
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल से जुड़े _ team Bbnews29: Click Here