Chaos in Barkatullah University due to sunderkand path
भोपाल , 11 नवम्बर
सीएम मोहन यादव के राज में एक हिन्दू संगठन भड़क उठा है ।
भड़कने का कारण है एक विश्वविद्यालय में सुंदरकांड का पाठ करने से छात्राओं को रोकना।
क्या था मामला
भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की छात्राओं को सुंदरकांड का पाठ करने और मंदिर जाने से रोका गया।
छात्राओं ने हॉस्टल के चीफ वार्डन पर इस मामले हेतु माफीनामा लिखवाने का भी आरोप लगाया।
हॉस्टल वार्डन ने बिना अनुमति सुंदरकांड का पाठ करने को अनुशासन हीनता का मामला मानते हुए छात्राओं पर कार्यवाही की है ।
विद्यार्थियों के संगठन एबीवीपी ने इस मामले में धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया और धरने पर बैठ गए ।
धरने पर बैठे हुए विद्यार्थियों ने रामधुन गाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मामले ने पकड़ा तूल
यूनिवर्सिटी में ज्यूही मामले का पता चला , विद्यार्थी यूनिवर्सिटी कैंपस में जुटना शुरू हो गए ।
मामले ने तुरंत ही तूल पकड़ लिया और विद्यार्थी संगठन एबीवीपी धरने पर बैठ गया।
एबीवीपी ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की।
चीफ वार्डन ने दी सफाई
चीफ वार्डन आयशा रईस ने कहा कि यह कोई धार्मिक मामला नहीं है बल्कि अनुशासन का मामला था।
वार्डन ने कहा कि वाइस चांसलर ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है । उन्होंने कहा कि छात्राएं तो उनकी स्वयं की बच्चियों की तरह है उनकी सुरक्षा और खुशहाली हमारी प्राथमिकता है।
एबीवीपी ने कहा कि हम इस गंभीर मसले की घोर निंदा करते है । किसी भी व्यक्ति को अपने धार्मिक कृत्यों को करने से कैसे रोका जा सकता है यह अति निंदनीय है।
यदि प्रशासन ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित नहीं किया तो अन्य संगठनों के साथ मिल बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here