Bbnews29News

Who’s Anil Vishnoi, dhruv rathee making an episode

जानिए युवा अनिल विश्नोई के बारे में , ध्रुव राठी ने बनाया एपिसोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Who’s Anil Vishnoi, dhruv rathee making an episode

Anil Vishnoi becomes popular in the world

आजकल देश और दुनिया में हर कोई लौरेंस बिश्नोई के बारे में सुन रहा है ।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से लेकर सलमान खान को धमकी तक के मामले में लौरेंस दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

 

दुनिया में विश्नोई प्रकृति प्रेमी और वन्य जीवों के रक्षक के रूप में जाने जाते है

देश और दुनिया में विश्नोई सम्प्रदाय की एक अलग पहचान है और उस पहचान की वजह है पर्यावरण संरक्षण , वन्य जीवों के प्रति प्रेम और मां अमृता देवी का बलिदान।

हाल के दिनों में एक बार फिर से विश्नोई सम्प्रदाय चर्चा में है और इस बार चर्चा में रहने का कारण है दो विश्नोई युवा ।

एक जेल में बंद लौरेंस बिश्नोई है जिसकी बॉम्बे सहित पूरी दुनिया में दहशत है । कनाडा जैसे देश में इसके नाम का खौफ है ।

और दूसरे युवा है अनिल विश्नोई जिस पर हाल ही में विख्यात यूट्यूबर ध्रुव राठी में एक एपिसोड बनाया है।

विश्नोई सम्प्रदाय की असली पहचान और विरासत को आगे बढ़ाने वाला युवा अनिल विश्नोई है न कि लौरेंस।

कौन है अनिल विश्नोई

51 साल के अनिल विश्नोई राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले है । उन्होंने पिछले 30 से 35 सालों में दस हजार से ज्यादा हिरणों की रक्षा की है।

इस दरम्यान उन्होंने 300 से ज्यादा शिकारियों को गिरफ्तार करवाया है ।

उन्होंने काले हिरन की रक्षा हेतु एक अभियान छेड़ा हुआ है । अनिल हनुमानगढ़ की करीब 50 पंचायतों में अपना प्रभाव रखते है और लोगो को हिरणों की रक्षा हेतु जागरूक करते रहते है।

कैसे करते है वन्य जीवों की रक्षा

अनिल ने काले हिरण को शिकारियों से बचाने के अलावा घायल हिरणों के इलाज हेतु भी बहुत काम किया है।

ये 60 गांवों में तालाबों का निर्माण करवा चुके है। इसके अलावा अगर किसी छोटे हिरण के बच्चे की मां मर जाती है तो वो उन्हें अपने घर में बच्चे की तरह पलते है।

सूरतगढ़ कॉलेज में पढ़ने के दौरान वन्य जीवों पर आयोजित एक सम्मेलन में भाग लिया था और वहीं से उन्होंने अपना जीवन इन मूक प्राणियों की रक्षार्थ खफा दिया ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button