RPSC Release exam shedule of school lecturer exam
अजमेर , 7 नवंबर : स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विस्तृत शेड्यूल आज कुछ देर पहले जारी कर दिया।
संस्कृत शिक्षा विभाग की स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा अब 17 नवंबर से आयोजित की जाएगी ।
RPSC ने विषयवार परीक्षा की तारीख तय कर आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल की PDF उपलब्ध करवा दी है ।
शेड्यूल के साथ साथ अभ्यर्थियों हेतु दिशा निर्देश भी जारी किए
लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा हेतु विस्तृत शेड्यूल के साथ साथ अभ्यर्थियों के लिए सामान्य दिशा निर्देश भी जारी किए है।
इस भर्ती में पहली बार पांचवां विकल्प भी दिया जाएगा । यदि अभ्यर्थी प्रश्न अटेम्प्ट नहीं करना चाहे तो उसे OMR शीट में पांचवां विकल्प भरना होगा । पांचवां विकल्प भरने हेतु दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
परीक्षा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित की जाएगी । सभी संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा।
संस्कृत शिक्षा विभाग में आठ विषयों के 52 पदों पर जनवरी में आवेदन आमंत्रित किए गए थे ।
विस्तृत शेड्यूल:E8259384-4DA1-488E-9622-079081CB204F
14 नवंबर को अपलोड होंगे एडमिट कार्ड
RPSC 14 नवंबर को परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी ।
जबकि परीक्षा जिले की जानकारी 10 नवंबर से स्वयं की एसएसओ 🆔 से प्राप्त की जा सकेगी।
प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी के आवेदन पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक सबमिट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे।
प्रवेश पत्र अपलोड होते ही अभ्यर्थियों को डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि एनवक्त पर वेबसाइट सर्वर का इश्यू आ सकता है।
परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पर एंट्री हो जाएगी बंद
परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा । इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी ।
इसलिए अभ्यर्थी प्रयाप्त समय रहते केंद्र पर पहुंच जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके ।
नियत समय पर पहुंचने से सुरक्षा जांच एवं पहचान सत्यापन का कार्य समय पर किया जा सके । सुरक्षा जांच पूर्ण होने के बाद ही केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा।
फोटो सहित पहचान पत्र साथ में होना अनिवार्य
अब अभ्यर्थी आधार कार्ड का फोटो में अपडेट करवा कर लाएंगे । यदि पहचान पत्र का फोटो ज्यादा पुराना हो और पहचान सत्यापन में कठिनाई आ रही है तो अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे इसलिए समय रहते पहचान पत्र का फोटो एडिट करवा ले ।
अभ्यर्थी अपना नवीनतम रंगीन फोटो एडमिट कार्ड पर चस्पा करके लाएंगे । नवीनतम फोटो के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बहकावे में नहीं आए अभ्यर्थी
RPSC ने कहा है कि अभ्यर्थी किसी पेपर गिरोह के बहकावे में नहीं आए । RPSC की परीक्षा पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न होती है ।
इसलिए अभ्यर्थी किसी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर अपनी मेहनत पर पानी फेरे।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 :Click Here