4 children’s death due to locked in car
धार, मध्यप्रदेश, 5 नवम्बर: मध्यप्रदेश के धार जिले में चार बच्चे खेलते खेलते कार में चढ़ गए और कार का गेट लॉक हो गया ।
घर वालों ने सोचा बच्चे कार में खेल रहे है , आधे घंटे तक किसी ने नहीं संभाला बाद में बच्चों की आवाज आनी बंद हुई तो बच्चों को ढूंढना शुरू किया।
घर वालों ने देखा कि कार में बच्चे बेहोश हो गए जब बाहर निकाला तब तक दम घटने से चारों की मौत हो चुकी थी।
बच्चों के पिताजी गुजरात में करते है मजदूरी
बच्चों के पिताजी सोबियाभाई मचार पत्नी के साथ गुजरात के अमरेली में मजदूरी के लिए गए हुए थे ।
बच्चों के हाथ मकान मालिक भरत भाई के कार की चाबी हाथ लग गई । इसी चाबी से बच्चों ने कार का गेट खोला और खेलते खेलते कार में चढ़ गए।
खेल खेल में कार लॉक हो गई । जब बच्चों के पिताजी घर लौटे ओर बच्चे नहीं दिखे तो इधर उधर तलाश करने पर बच्चे कार में बेसुध पड़े मिले।
चूंकि कार की चाबी भी अन्दर रह गई थी तो आनन फानन में कार का शीशा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला ।
परन्तु बच्चे लगभग चार घंटे कार में लॉक रह जाने के कारण उनका दम घुट गया।
जब बच्चे बाहर आए तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।
बच्चों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत
घर में बच्चों को अकेला छोड़ना पड़े तो इस प्रकार किसी भी व्हीकल की चाबी बच्चों से दूर रखे।
बच्चे या तो कार में लॉक हो सकते है या कार स्टार्ट कर दी तो भी हादसा हो सकता है।
इस प्रकार के हादसों से हमें सबक लेने की जरूरत है।
For more updates click here: Click Here