Amendment in MNREGA Act
अब नरेगा में मोबाइल सही करना और इलेक्ट्रोनिक के कार्य सीखने होंगे।
Amendment in MANREGA Act
नई दिल्ली, 5 नवंबर : नरेगा विश्व में रोजगार देने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। 2006 से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने वाला मुख्य कार्यक्रम है ।
जब इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था तो विपक्षी दलों ने गड्ढों में पैसे बर्बाद करने वाली योजना बताई थी
जॉब वर्क में होगा बदलाव
मनरेगा के तहत जॉब वर्क में केंद्र सरकार बदलाव करने जा रही है । अब तालाब खोदने और खेतों में मेड़बन्दी को छोड़कर गैर परम्परागत कार्य करने होंगे।
इस योजना के तहत अब IT सेक्टर में भावी रोजगार की संभावना वाले गैर परम्परागत क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा ।
कुल काम के 10 % कार्यों में इन गैर परम्परागत कार्यों को शामिल किया जाएगा।
कौन कौन से कार्य होंगे
नए कार्यों में अब मोबाइल की बैटरी निर्माण , मोबाइल व कंप्यूटर के कवर निर्माण , ईवी कार के चार्जिंग स्टेशन , ऑप्टिकल फाइबर जैसे कार्य करवाए जाएंगे।
इन राज्यों में शुरू हो चुका बदलाव
तमिलनाडु , पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन कार्यों को शामिल किया गया था जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है ।
इसलिए केंद्र सरकार इसे पूरे देश में लागू करने का विचार कर रही है।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29: Click Here