Bbnews29News

Farmer’s death due to cultivator

रोटावेटर मशीन में फंसने से किसान की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Farmer’s death due to cultivator

धनतेरस पर खरीदी नई मशीन के फंस कर किसान की जान चली गई ।

फसल काटने के दौरान यह हादसा हुआ है । जब दीपावली पर नया कृषि यंत्र खरीदा था तो पूरा परिवार खुश था उन्हें क्या पता था यही यंत्र परिवार के मुखिया हेतु काल साबित होगा।

https://www.google.com/search?q=bbnews29.in&oq=&gs_lcrp=EgZjaHJvbWUqCQgAECMYJxjqAjIJCAAQIxgnGOoCMgkIARAjGCcY6gIyCQgCECMYJxjqAjIJCAMQIxgnGOoCMgkIBBAjGCcY6gIyCQgFECMYJxjqAjIJCAYQIxgnGOoCMgkIBxAjGCcY6gIyCQgIECMYJxjqAjIJCAkQIxgnGOoCMgkIChAjGCcY6gIyCQgLECMYJxjqAjIJCAwQIxgnGOoCMgkIDRAjGCcY6gIyCQgOECMYJxjqAjIRCA8QABgDGEIYjwEYtAIY6gIyEQgQEAAYAxhCGI8BGLQCGOoCMhEIERAAGAMYQhiPARi0AhjqAjIRCBIQABgDGEIYjwEYtAIY6gIyDwgTEC4YAxiPARi0AhjqAtIBBi0xajBqN6gCFLACAQ&client=ms-android-oneplus-rvo3&sourceid=chrome-mobile&ie=UTF-8

शरीर कई टुकड़ों में बंट गया

हादसा इतना भयानक था कि किसान का पूरा शरीर मशीन में चला गया था और जैसे फसल के टुकड़े होते है वैसे किसान की बॉडी के टुकड़े हो गए। बाद में टुकड़े इकट्ठे करके शव समेटा गया।

 

खेत में अकेला था किसान

यह घटना राजसमंद जिले के आमेट तहसील के जैतपुरा गांव की है ।

मृतक का नाम नारायण गुर्जर पुत्र छगन गुर्जर था। मृतक अपने फूफा  के खेत में काम करने गया था।

पहले फुंफा भी खेत में साथ काम कर रहे थे बाद में वो चाय लाने घर चले गए ।

नारायण अकेला मशीन चला रहा था तभी रोटावेटर में कुछ चारा फंस गया और वो चारा निकालने के लिए ट्रैक्टर से नीचे उतरा ।

नारायण ने चारा निकालने का प्रयास किया तो उनका हाथ मशीन में फंस गया और मशीन ने उन्हें अंदर खींच लिया ।

मशीन में लगी तेज धार वाली ब्लेड से उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए ।

जब फूंफा खेत वापस आए तो वहां का दृश्य देखकर होश उड़ गए

उन्होंने देखा कि नारायण का शरीर टुकड़े टुकड़े होकर बिखर चुका है और वहां खून ही खून फ़ैला हुआ है।

काफी मशक्कत के बाद टुकड़े समेटकर शव को इकट्ठा किया गया।

प्लास्टिक के तिरपाल में शव के टुकड़े इकट्ठे किए और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।

 

पूरे गांव में शोक की लहर

जब नारायण गुर्जर की इस तरह मौत के बारे में गांव वालों ने सुना तो हर कोई स्तब्ध रह गया। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।

किसी भी घर में अगले दिन चूल्हा नहीं जला।

 

मशीन बनाने वाली कंपनी का बयान

कंपनी ने कहा कि मशीन में फंसे कचरे या घास के तिनकों को हाथों से नहीं निकालना चाहिए बल्कि मशीन के साथ आने वाली छड़ी का उपयोग करना चाहिए।

किसानों को आधुनिक यंत्रों का बड़ी सावधानी से उपयोग करना चाहिए।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Team Bbnews29 : Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button