Plain accident with president of pakistan
दुबई , 1 नवंबर : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी दुबई में हादसे का शिकार हो गए ।
प्लेन से उतरते वक्त गिरे
राष्ट्रपति का पाकिस्तानी एयरवेज का विमान आज दोपहर ज्योंहि दुबई उतरा अचानक प्रेसिडेंट के साथ हादसा हो गया ।
प्लेन से उतरते वक्त सीढ़ियों से राष्ट्रपति का पैर फिसल गया और वो गिर पड़े ।
गिरने से उनके पैर की हड्डी टूट गई । बाद में स्कैन करने पर पता चला कि हड्डी टूट चुकी है।
हेड इंजरी से बाल बाल बचे
काफी ऊपर की सीढ़ियों से राष्ट्रपति का पैर फिसला था । गनीमत रही कि उनके सिर में कोई चोट नहीं लगी ।एकबारगी उनके स्वागत में खड़े दुबई के अधिकारी और प्लेन में सवार पाकिस्तानी अधिकारी के हाथ पांव फूल गए।
नीचे गिरने के बाद पता चला कि उनके सिर में कोई चोट नहीं आई और वो जब खड़े हुए तो लड़खड़ा कर चल रहे थे।
उन्हें तुरंत हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां स्कैन करने पर पता चला कि उनके पैर की हड्डी टूट गई है। तुरंत प्लास्टर किया गया है।
एक महीने तक चल फिर नहीं सकेंगे
प्लास्टर चढ़ाने के बाद डॉक्टर्स ने सलाह दी की प्रेसिडेंट को एक महीने तक आराम करना पड़ेगा ।
वे एक महीने तक चल फिर नहीं सकेंगे।
दुबई के सारे कार्यक्रम रद्द
राष्ट्रपति के दुबई में होने वाले समस्त कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है । दुबई के शेख के साथ होने वाली वार्ता भी स्थगित कर दी गई है ।
राष्ट्रपति पाकिस्तान ने निवेश हेतु दुबई के कारोबारियों के साथ एक सम्मेलन करने वाले थे , वो कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई है।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here