Retired Subedar firing himself by petrol
नवलगढ़ ( झुंझुनूं ) , नवलगढ़ में दिवाली की खुशियों के बीच बहुत दर्दनाक वाकया घटित हुआ है ।
सेना से रिटायर्ड सूबेदार ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया । इससे पहले उसने घर में खड़ी कार को भी आग लगा दी तथा फिर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया ।
घर में चल रही थी पोतियों की शादी की तैयारी
घर में दो पोतियों की शादी की तैयारी चल रही थी। सेना से रिटायर्ड सूबेदार दादा ने खुद पेट्रोल छिड़क आग लगा ली।
आत्मदाह से पहले दादा ने घर और कार को भी आग के हवाले कर दिया। मामला झुंझुनूं में मुकुंदगढ़ क्षेत्र के गांव कसेरु का है ।
थानाधिकारी अभिलाष ने बताया कि रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवा राम घर में अकेला रहता था । बुधवार रात को अचानक पहले घर के अंदर फिर कार और खुद को आग लगा ली।
आसपास के लोगों ने जलती हुई कार को देखा तो अफरा तफरी मच गई।
लोगो की सूचना पर हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे । फिर फायर ब्रिगेड बुलाई गई । आग बुझाकर अंदर गए तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था । अंदर सूबेदार भी आग से झुलसा हुआ पड़ा था ।
गंभीर हालत में सूबेदार को मुकुंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से देर रात हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन रस्ते में ही सूबेदार ने दम तोड दिया।
सिलेंडर में विस्फोट नहीं होने से नुकसान कम हुआ
यदि घर के अंदर पड़े सिलेंडर को समय रहते बाहर नहीं निकाला होता तो सिलेंडर फट सकता था लेकिन सिलेंडर बाहर फेंक देने के कारण ज्यादा नुकसान होने से बच गया । वरना पूरा घर उड़ जाता और आसपास के लोगों को भी नुकसान होता।
पुलिस थाने में किसी ने रिपोर्ट नहीं लिखवाई
पुलिस को किसी ने कोई भी रिपोर्ट नहीं दी इसलिए आगे अनुसंधान शुरू नहीं पाया।
पड़ोसियों ने बताया कि सूबेदार करीब दो – तीन साल से अकेला रह रहा था और घर के लोगों से ज्यादा नहीं बनती थी।
सूबेदार की पत्नी का बहुत पहले निधन हो गया था जिससे वो अकेले पन का शिकार हो गए थे । कभी किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे । शायद मानसिक रूप से भी कमजोर हो जाने के कारण ऐसा कदम उठाया होगा।
27 नवंबर को थी दो पोतियों की शादी
उनके बेटे सुरेन्द्र की दो बेटियों की शादी 27 नवंबर को होने वाली थी , जिस कारण सुरेन्द्र और परिवार के अन्य लोग शादी की तैयारियों में लगे थे । सुरेन्द्र स्वयं बंगलौर गया हुआ था ।
For more updates
Team Bbnews29 : Click Here