House rent increases by 9 % to 10%
वित्त विभाग राजस्थान सरकार ने आज दिवाली से पहले कर्मचारियों को एक ओर तोहफा दिया ।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता 9% से बढ़ाकर 10% कर दिया।
क्यों बढ़ा मकान किराया भत्ता
सातवें वेतन आयोग के शर्तों के अनुसार जब महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी से ज्यादा हो जाए तो मकान किराया भत्ता भी 1 फीसद बढ़ जाएगा।
अब नए आदेश के अनुसार मकान किराया भत्ता नौ प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया है।
माह जुलाई के वेतन से मिलेगा बढ़ा हुआ भत्ता
दस प्रतिशत मकान किराया भत्ता माह जुलाई के वेतन से मिलेगा । जुलाई से अक्टूबर का बढ़ा भत्ता GPF में जमा होगा जबकि माह नवम्बर से वेतन के साथ नकद मिलेगा।
दीपावली से पहले यह कर्मचारियों के लिए एक तौहफा सरकार ने प्रदान किया है।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29:Click Here