Made 15 crore frod by a constable
अजमेर , 30 अक्टूबर : अजमेर में एक कांस्टेबल ने साथी पुलिसकर्मी पर 10 से 15 करोड़ का फ्रोड करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित कांस्टेबल ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी थी । सिटी SP के निर्देशन में एक टीम का गठन कर पुलिसकर्मी सहित तीन अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
कांस्टेबल पवन कुमार मीणा ने लोगो को 10 _15% ब्याज का प्रलोभन देकर पैसे ले लिए।
लोगो ने गहने और प्रॉपर्टी गिरवी रख दिए पैसे
लोगो ने अपने सोने के गहने गिरवी रख पैसों से ब्याज कमाने के लालच में पैसे दे दिए ।
कई पीड़ितों ने अपनी प्रॉपर्टी के कागजात गिरवी रख कर स्कीम में पैसे डाले।
अब पैसे मांगने पर आरोपी देता है सुसाइड करने की धमकी
आरोपी कांस्टेबल से पैसे मांगने पर वह खुद सुसाइड करने की धमकी देता है । वह जेब में सलफास की गोलियां रखता है और कहता है पैसे मांगे तो में मर जाऊंगा ।
लोगो द्वारा शिकायत करने का कहना पर आरोपी ने कहा कि मेरे ऊपर के अधिकारी सेट कर रखे है , उनको पैसे खिलाता हूं।
पीड़ित कांस्टेबल ने की SP से फरियाद तब उजागर हुआ मामला
पीड़ित कांस्टेबल ने सिटी SP ने जाकर घटना की विस्तृत जानकारी दी तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ। इस गिरोह में कौन कौन से लोग जुड़े है इसकी विस्तृत जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
For more updates
Team Bbnews29: Click Here