Blast in firecracker in child’s pocket
एक दिल दहला देने वाली घटना में बच्चे की जेब में रखे पटाखे के फट जाने से उसकी मौत हो गई।
झुंझुनूं की घटना
झुंझुनूं में 13 साल के बच्चे के जेब में रखे पटाखे के फट जाने से पैर के चिथड़े उड़ गए।
जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाबालिग और उसके दोस्त ने यह पटाखा गंधक और पोटाश से मिलाकर घर पर ही बनाया था।
दोनों परिवार से छुपकर ये पटाखे बनाते थे । एक पटाखे को दोनों ने पहले कांच की बोतल में जलाया भी था।
उसी पटाखे की चिंगारी से जेब में रखा पटाखा भी फट गया । घटना झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 में सोमवार दोपहर की घटना है।
SMS जयपुर में तोड़ा दम
घायल हिमांशु को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रेफर किया गया था , जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
जूस चॉकलेट के पैसों से खरीदा पोटाश गंधक
हिमांशु की मां ने बताया कि उसे मैने चॉकलेट खरीदने के लिए 100 ₹ दिए थे । पैसे देने के बाद मां पीहर चली गई । पीछे से हिमांशु ने 50 का पोटाश और 50 ₹ का गंधक खरीदा।
21 दिन बाद बहन की शादी , तीन बहनों का इकलौता भाई
हिमांशु के तीन बहने है , दो की अभी शादी होने वाली थी और तीनों बहनों का यह इकलौता भाई था ।
लेकिन नियति को कुछ ओर ही मंजूर था इसलिए तीन बहनों के भाई को छिन लिया।
For more updates
Team Bbnews29:Click Here