Bbnews29News

52 more candidates on radar in PTI recruitment

PTI भर्ती के 52 अभ्यर्थी SOG के राडार पर,जल्द होगा खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

52 more candidates on radar in PTI recruitment

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने में राजस्थान के इतिहास की अब तक की सबसे कुख्यात भर्ती PTI में SOG नित नए खुलासे कर रही है।

 

52 more candidates on radar in PTI recruitment

अब SOG ने इस भर्ती में 52 अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति हासिल करने के मामले में शॉर्टलिस्टेड किया है।

इन पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है ,जल्द ही एस ओ जी इस पर खुलासा करेगी।

OPJS यूनिवर्सिटी से डिग्री लाने वाले समस्त अभ्यर्थियों की होगी दुबारा जांच

OPJS यूनिवर्सिटी से डिग्री लाने वाले समस्त अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट जांच SOG ने दुबारा शुरू कर दी है ।

इसी जांच में अब तक 52 अन्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड कर राडार पर ले लिया है। समय मिलते ही इन्हें गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

अभी SOG ईओ आर ओ एवं एस आई भर्ती की जांच में लगी है । ज्यूही इन भर्तियों की जांच से SOG फ्री होने वाली है।

फिर PTI भर्ती की त्वरित और सघन जांच की जाएगी। चूरू की OPJS ओर बाहरी राज्यों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों की दुबारा जांच होगी।

शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थी

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये अभ्यर्थी अधिकतर पश्चिमी राजस्थान से है ,हालांकि यूपी राज्य से लगती सीमा के कुछ जिले भी इसमें शामिल है।

SOG ने मीडिया में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेटस के नाम बताने से इनकार कर दिया है क्योंकि इससे उन अभ्यर्थियों को भनक लग सकती है और वे भूमिगत हो सकते है ।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट का विजिट करते रहे जिसका लिंक नीचे दिया गया है:

Team Bbnews29:Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button