Kiran jaat arrests by jodhpur police
REET 2021 में अभ्यर्थी को पास कराने की एवज में 8 लाख ₹ लेने वाली 25 हजार की ईनामी आरोपी महिला को जोधपुर रेंज पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी पिछले तीन साल से फरार थी।
ससुर ने घर से निकाल दिया था
मामले में नाम आने के बाद जैसे ही महिला के ससुराल में पता चला तो ससुर ने उसे डांट कर घर से निकाल दिया था।
इसके बाद से ही वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी । बॉयफ्रेंड के साथ पिछले चार से फरारी काट रही थी।
यहां तक कि वह लोगों को झांसा देने के लिए SUV पर पुलिस का लोगो लगाकर घूमती थी। शनिवार को खेड़ापा , सीकर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पास कराने की एवज में लिए थे आठ लाख
जोधपुर रेंज IG विकास कुमार ने बताया कि रेंज पुलिस ने ऑपरेशन बैंच वार्मर्स चलाते हुए यह कार्यवाही की है।
कौन है किरण
किरण जाट पत्नी जुंजा राम जाट निवासी केकड़ पुलिस थाना सेड़वा , बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है।
इसका पीहर भूनिया पुलिस थाना धनाऊ में है। किरण के खिलाफ 2021 रीट में बालोतरा थाने में मामला दर्ज हुआ था।
राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट
IG विकास कुमार ने बताया कि आरोपी किरण ने पुलिस से बचने के लिए राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा रखी थी।
गुजरात की गाड़ी का फास्टैग इस्तेमाल कर रही थी । पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के पीछे पुलिस का लोगो लगा रखा था ।
पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल नंबर भी समय समय पर बदलती रहती थी।
पुलिस इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।
अन्य ताजातरीन खबरों के लिए हमारी वेबसाइट का विजिट करें: Click Here