8 recruitment Exams Cancelled in 6 Years
सभी भर्तियां पिछली कांग्रेस सरकार की
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय हुई भर्ती परीक्षाओं में ईओ _ आरओ लगातार दूसरी परीक्षा है जो इस सरकार ने रद्द की है।
इससे पहले वर्तमान सरकार ने दिसंबर में सी एच ओ भर्ती परीक्षा रद्द की थी । प्रदेश में कांग्रेस सरकार में 2018 से 2023 तक आयोजित आठ परीक्षाओं पर पेपर लीक का ग्रहण लग चुका है । इन आठ में से छह परीक्षा तो पिछली सरकार ने स्वयं रद्द की थी व दो परीक्षाएं वर्तमान सरकार रद्द कर चुकी है।
रद्द परीक्षाओं में सर्वाधिक चार अधीनस्थ बोर्ड की व दो लोक सेवा आयोग की है ।
कौन कौन सी परीक्षाएं हुई रद्द
- ईओ आरओ
- वरिष्ठ अध्यापक
- सी एच ओ
- रीट 2021 लेवल _2
- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
- लाइब्रेरियन भर्ती
- जे ई एन परीक्षा
- वनरक्षक परीक्षा
अभ्यर्थियों में मायूसी
अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी रद्द हुई ईओ आरओ परीक्षा राजनीतिक दवाब के कारण रद्द हुई है । अभी प्रदेश में उपचुनाव है और सरकार इस मुद्दे को भुनाना चाहती है , इसलिए यह परीक्षा जल्दबाजी में रद्द की गई है।
केवल पांच दिनों में हुई गिरफ्तारियों को आधार बनाया गया जबकि इसमें आगे अनुसंधान करने की जरूरत थी। ऐसा लग रहा है जैसे सरकार को यह परीक्षा रद्द करनी ही थी इसलिए आनन फानन में कुछ गिरफ्तारियां दिखा कर तुरंत परीक्षा रद्द कर दी जबकि SI भर्ती परीक्षा में लगभग 100 गिरफ्तारियां होने के बावजूद इसे रद्द करने का निर्णय नहीं लिया गया।
SOG कर रही लगातार खुलासे
वर्तमान सरकार के गठन के समय से एक्शन मोड में आई SOG लगातार नित नए खुलासे कर रही है । SOG ने लगभग 400 से ज्यादा गिरफ्तारियां की है जो अलग अलग भर्तियों से संबंधित है।
SOG सरकार गठन के समय से त्वरित कार्यवाहियां कर रही है । लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों भी अभी जेल में है जिसका पूरा क्रेडिट इस सरकार को और SOG को जाता है।
For more updates
Team Bbnews29: Click Here