Missile attack on Iran
आज तड़के इजरायल की ईरान पर सैन्य करवाई से दुनिया भर में हड़कंप मच गया।
इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इजराइल डिफेंस फोर्स ( IDF ) ने इसकी पुष्टि की है । ईरान के सरकारी चैनल ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है।
IDF ने शनिवार सुबह ट्वीट करके बताया कि ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले जारी है ।
IDF ने कहा कि दुनिया के अन्य संप्रभु राष्ट्र की तरह इजरायल को भी अपने बचाव में जवाब देने का अधिकार है।
हम इजराइल और देश के लोगो की रक्षा हेतु जो भी आवश्यक कदम उठाने है , से पीछे नहीं हटेंगे।
हमारी रक्षात्मक और आक्रामक रणनीति तैयार है, जो जारी रहेगी। हम किसी भी प्रकार की जवाबी कार्रवाई से गुरेज नहीं करेंगे।
ईरान ने पहले किया था इजरायल पर हमला
इस महीने की शुरुआत में हमास व हिजबुल्ला नेताओं की हत्या पर बौखलाए ईरान ने इजरायल को निशाना बना कर सैन्य करवाई की थी।
ईरान और अन्य देशों ने इजरायल पर चौतरफा हमले से आतंक मचा रखा था। इसके जवाब में इजरायल इतने दिन से शांत था। आज इजरायल ने जवाबी कार्रवाई से खलबली मचा दी।
अमेरिका ने किया करवाई का समर्थन
अमेरिका ने कहा कि दुनिया के अन्य स्वतंत्र राष्ट्रों की तरह इजरायल को भी जवाबी कार्रवाई का अधिकार है और आज जो भी किया वो संप्रभु राष्ट्र की रक्षा हेतु उचित है।
इजराइल ने कहा यदि किसी ने हम पर हमला करने का फिर से दुस्साहस किया तो इससे भी कड़ा जवाब दिया जाएगा
युद्ध की ताजा अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट का विजिट करते रहे
Team Bbnews29: Click Here