News

File FIR against Vasundhara hospital in death matter of RAS officer

आर ए एस प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले में हॉस्पिटल पर एफ आई आर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

File FIR against Vasundhara hospital in death matter of RAS officer

जोधपुर , 25 अक्टूबर : जोधपुर की सहायक कलेक्टर रह चुकी प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर वसुंधरा हॉस्पिटल और डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

File FIR against Vasundhara hospital in death matter of RAS officer

किसके विरुद्ध FIR

डॉ संजय मकवाना , रेणु मकवाना , विनोद शैली , जितेंद्र और समस्त मेडिकल स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

विश्नोई के ससुर सहीराम विश्नोई ने वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

इस मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट 08  में सुनवाई हुई । एडवोकेट नमन मोहनोत ने कोर्ट में शिकायतकर्ता की तरफ से जिरह की।

वकील ने बताया कि डॉक्टरों को तुरंत गलती का अहसास हो गया था इसके बावजूद ना तो उचित इलाज दिया और ना ही परिजनों को जानकारी दी बल्कि मामले को दबाने की कोशिश की।

यदि समय रहते डॉक्टर्स उचित कदम उठा लेते तो जान नहीं जाती । यह घोर लापरवाही को दर्शाता है।

डॉक्टर ने CT स्कैन करने का परामर्श दिया था लेकिन नहीं किया गया और CT नहीं करने का कोई उचित कारण भी नहीं बनता । यह लापरवाही हुई।

अहमदाबाद में खुली लापरवाही की पोल

जब मरीज को अहमदाबाद रेफर किया गया तब वहां जांच में पता चला कि मरीज को हेमरेज था । जिसका पहले उचित इलाज नहीं किया गया।

CIMS हॉस्पिटल अहमदाबाद से पता चला कि वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने मरीज की गंभीर स्थिति के बावजूद ना तो परिजनों को बताया और ना ही इलाज हेतु उचित कदम उठाए गए।

 

पुलिस की भी लापरवाही

जब परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने गए तो पुलिस ने स्पष्ट मना कर दिया । यदि सहायक कलेक्टर की FIR दर्ज नहीं होती है तो आमजनता का क्या हाल होता होगा । यह पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।

 

कोर्ट ने दिए प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश

कोर्ट ने प्रस्तुत सबूतों के आधार पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस स्टेशन को FIR दर्ज करने के आदेश दिए।

For more updates

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button